Kalki 2898 AD Twitter Review: फिल्म देखकर जनता और क्रिटिक्स हुए दंग, बोले- अद्भुत शानदार दमदार

इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म ‘कल्कि 2898’ रिलीज हो गई है. देश और दुनिया में आज एक साथ यह फिल्म रिलीज हुई है. अब इस फिल्म के अद्भुत और महा ग्रैंड विजुअल, प्रभास का भैरव अवतार और महाभारत काल पर आधारित कहानी ने लोगों का दिमाग खोल दिया है. क्रिटिक्स से लेकर जनता हर कोई फिल्म का सबसे धांसू और ब्लॉकबस्टर बता रहा है.

नाग अश्विन के डायरेक्शन और विजयन्ती मूवीज के प्रोडक्शन में बनी ‘कल्कि 2898’ अद्भत अंदाज में धमाल मचा रही है. रिलीज होते ही पहला शो देखकर जनता हतप्रभ रह गई. भयानक विजुअल, एक अलग दुनिया की फील और मेगा स्टार कास्ट को इतने बड़े स्केल पर देखकर लोग जमकर तारीफ कर रहे.

ज्यादातर क्रिटिक्स ने फिल्म को 4 स्टार रेटिंग दी है. इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं की यह फिल्म कितनी दमदार है. तरण आदर्श ने लिखा- फिल्म ब्लॉकबस्टर और स्पेक्टेकुलर है. नाग अश्विन ने बहुत ही धांसू अंदाज में सभी किरदारों को पेश किया है. यह फिल्म डेफिनेटली बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सुनामी लाने वाली है.

एक अन्य ने लिखा- कल्कि फिल्म मेगा ब्लॉकबस्टर है. फिल्म में प्रभास के साथ अमिताभ बच्चन का इतना दमदार रोल दर्शक पहली बार देखेंगे. अश्वस्थामा बनकर अमिताभ ने धमाल मचा दिया है. किस अंदाज में नाग ने उनको इस किरदार में पेश किया यह काफी दिलचस्प है. यह कहने का अब वक्त आ गया है की इण्डिया इज इराइव नाउ,..

एक क्रिटिक ने फिल्म को 2.5 रेटिंग देते हुए फिल्म को एवरेज बताया है. उनका कहना है की- फिल्म का फर्स्ट हाल्फ काफी ज्यादा स्लो है जो दर्शकों को बोर कर सकता है. सेकेण्ड हाफ में दमदार एक्शन और पूरा स्टोरी रिवील हो पाती है.

 

आम लोग भी सबसे ज्यादा अमिताभ का मेगा स्केल किरदार और धांसू परफॉर्मेंस की बात कर रहे हैं. वहीं यास्कीन बनकर कमल हासन ने भी धमाल मचाया है. प्रभास का किरदार बहुत दमदार है, लेकिन उनके डायलॉग्स और डबिंग उतना मजा नहीं दे रही. दीपिका का किरदार छोटा है, लेकिन काफी इम्पैक्टफुल है.

Leave a Comment