शुक्रवार सुबह पीएम मोदी (PM Modi) ने देश के लोगों के साथ एक वीडियो मैसेज शेयर किया। इस दौरना उन्होंने ने एक बार फिर हर किसी से एक मदद करने की बात कहते हुए कहा कि, आप सभी 5 तारीख को अपने घरों की लाइट बंद कर बालकनी में दिया या फिर मोमबत्ती (Candle) जलाएं। वही पीएम द्वारा की गई इस अपील के बाद से हर कोई अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. इस कड़ी में अब अनुराग कश्यप (Anurag kashyap) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है जिसको लेकर एक बार फिर उनकी जमकर आलोचना हो रही है.
दरअसल अनुराग ने पीएम मोदी के वीडियो मैसेज (PM Modi Video Message) को लेकर एक ऐसा ट्ववीट कर दिया जो अब जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. तो आइये आपको बताते हैं आखिर, अनुराग ने ऐसा क्या कह दिया है.
अनुराग ने कहा-अगर मोमबत्ती न मिले तो क्या दुनिया ज’ला सकते हैं
सोशल मीडिया पर जबरदस्त एक्टिव रहकर मोदी सरकार की आलोचना करने वाले फिल्म डायरेकटर अनुराग (Anurag kashyap) के बार फिर चर्चा में हैं. दरअसल इस बार उन्होंने पीएम मोदी के वीडियो मैसेज पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. जाहिर है आज पीएम मोदी ने देश के लोगों के साथ एक वीडियो मैसेज (Pm Modi Video Message) शेयर करते हुए कहा-सभी से 5 अप्रैल को सभी लोग अपने घरों की लाइट बंद कर रत 9 बजे 9 मिनट के लिए टोर्च, मोमबत्ती, दिया जलाएं. अगर यह भी न हो सके तो आपन अपने फोन का फ्लैश ही जलाकर अपने घरों की बालकनी में खड़े रहें।
वहीं अब पीएम मोदी द्वारा की गई इस अपील पर अनुराग कश्यप ने अपनी प्रतिक्रया दी है. अनुराग ने ट्वीट कर लिखा- एक सवाल था। मोमबत्ती और दिया कहाँ मिलेगा? दवा की दुकान पे या फिर राशन या सब्ज़ी की दुकान पे? क्या ये भी ज़रूरी समान में आता है? और नहीं मिले तो क्या ये दुनिया ज’ला सकता हूँ ? माचिस है मेरे पास। वहीं अब अनुराग के इस ट्वीट पर लोग उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं। साथ ही कई लोगों ने उनको सीख देते हुए माचिस से दूर रहने की बात भी कही है.