देश जब-जब मुसीबत में आया है रतन टाटा (Ratan Tata) लोगों की मदद के लिए खड़े रहे हैं. ऐसे में जब देश पर कोरोना का संकट है, तो भला वह कैसे पीछे रह सकते थे. रतन टाटा ने देश में जरूरतमंद लोगों की मदद और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के लिए 1500 करोड़ रुपये दान दिए हैं.
यही नहीं वह कई शहरों में वेंटिलेटर बनवाने का भी काम कर रहे हैं. उनका कहना है कि, वह हर पर देश के लिए खड़े हैं, अगर देश पर कोई आपदा आती है तो वह अपनी पूरी प्रॉपर्टी भी दान कर देंगे।
महापुरुष रतन टाटा ने कहा देश पर बात आएगी तो मैं अपनी पूरी प्रॉपर्टी दान कर दूंगा
देश जब संकट की घड़ी से झूझ रहा है, ऐसे समय में रतन टाटा (Ratan Tata) और सलमान खान जैसे लोग मसीहा बनकर आये हैं. रतन टाटा ने लोगों की मदद के लिए 1500 करोड़ दान करने के साथ ही देश भर में अपने कई बड़े होटल्स डॉक्टर्स के ठहरने के लिए खोल दिए हैं. वहीं इसी बीच उनका एक बयान भी सामने आया जिसको सुनकर हर कोई गर्व महसूस कर रहा है. बताया जा रहा है कि, इस संकट की घड़ी को देखते हुए रतन टाटा (ratan Tata) ने कहा-अगर देश पर कोई आपदा या परेशानी आती है तो यह 1500 करोड़ क्या.. मैं अपनी पूरी प्रॉपर्टी दान देने के लिए तैयार हूं. जाहिर है रतन टाटा एक ऐसे व्यक्ति हैं जो देश के लिए हर पल खड़े रहते हैं और लोगों को परेशानी में नहीं देख सकते।
गौरतलब है कि, टाटा ग्रुप (Tata Group) की तरफ से जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए 1500 करोड़ रुपये दिए गए. साथ ही संकट को बढ़ता देख उन्होंने अपने होटल्स डॉक्टरों के रहने के लिए खुलवा दिए. जितने भी डॉक्टर्स इन दिनों सेवाएं दे रहे हैं उनको आराम करने के लिए होटल में रुकने की व्यवस्था की गई है. वहीं अब इस पहल के बाद हर कोई रतन टाटा की प्रशंसा कर रहा है और उनको महापुरुष का दिया है.