युट्यूबर और बिग बॉस कंटेस्टेंट अरमान मलिक पर बोले सिंगर Armaan Malik- नाम सेम होने से मेरी इमेज..

हिंदी सिनेमा के मशहूर सिंगर अरमान मलिक एक बार फिर से चर्चा में हैं. दरअसल उन्होंने युट्यूबर और बिग बॉस कंटेस्टेंट अरमान मलिक को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की है. उनका कहना है की, उनका नाम मेरे से मैच करता है और इसकी वजह से मेरी इमेज खराब हो रही है. यही नहीं सिंगर ने कई और चिंता जताई हैं.

सिंगर अरमान ने युट्यूबर अरमान को लेकर क्या कहा?

हुआ है आज पहली बार और बोल दो न ज़रा जैसे पॉपुलर रोमांटिक गाने देने वाले सिंगर अरमान मलिक अपने एक बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं. दरअसल अरमान ने अपनी इमेज खराब होने और छवि धूमिल होने को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने कहा- इन दिनों बिग बॉस में एक युट्यूबर हैं जिनका नाम मेरे नाम से मैच करता है. इसकी वजह से मेरी इमेज पर असर पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें: Big Boss OTT: Sana Makbul ने Arman Malik से पूछा- अगर आपकी एक वाईफ दूसरी शादी कर ले तो क्या करेंगे

यह मेरे लिए चिंता की बात है. मेरे नाम से उनका नाम मैच करता है जिसके कारण कई लोग मिस इंटरप्ट कर जाते हैं. वो अपनी दो वाइफ और अलग बिहेवियर की वजह से चर्चा में रहते हैं और लोग उन इंसिडेंट्स को कई बार मेरे से जोड़कर देखते हैं. इससे मेरी इमेज पर काफी असर पड़ता है. मैं चाहता हूँ, वो अपने असली नाम को रिवील करें और उसी नाम से काम करें. बता दें, युट्यूबर अरमान इन दिनों बिग बॉस ओटीटी सीजन ३ में आये हुए हैं. वह अपनी दोनों वाइफ के साथ आये थे जिसमे पायल अब एलिमिनेट हो चुकी हैं.

Leave a Comment