प्रभास और दीपिका की वर्ल्डवाइड धमाल मचा रही है. ओवरसीज में फिल्म का शानदार कलेक्शन देख हर कोई दंग है. तो इधर हिंदी में भी बंपर कमाई करते हुए अब कल्कि फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर 250 करोड़ के करीब पहुंच रही है. यह प्रभास की तीसरी फिल्म बन गई जिसने हिंदी में भी 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करने में सफलता हासिल की है.
प्रभास का हिंदी दर्शकों के बीच जलवा कायम
जी हां, बाहुबली और आदिपुरुष के बाद अब एक बार फिर से प्रभास का जलवा हिंदी दर्शकों के बीच देखने को मिला है. साऊथ में तो कल्कि फिल्म का तूफ़ान आ रखा है. लेकिन इधर हिंदी में भी कम भौकाल नहीं है. महज 12 दिन में ही फिल्म अब 250 करोड़ के करीब पहुंच रही है. मंडे को जब हर तरफ भारी भारिश हो रही थी. इसके बाद भी फिल्म को देखने के लिए लोग पहुंचे थे.
#Kalki2898AD was severely impacted by heavy rains lashing #Mumbai and parts of #Maharashtra, one of its best-performing territories, on its [second] Mon [Day 12]… Despite this setback, the overall numbers remain super-steady.
Now heading towards ₹ 250 cr mark.
[Week 2] Fri… pic.twitter.com/rPBHNP0ryN
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 9, 2024
यह बात फिल्म के मंडे कलेक्शन को देखकर साफ पता चल रही है. फिल्म ने तीसरे मंडे को भी 6.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. इस तरह से अब 12 दिन में कल्कि फिल्म का हिंदी कलेक्शन 213 करोड़ (Kalki 2898 Hindi collection 12 Days) हो गया है. यानी यह अगले हफ्ते से पहले पहले 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. इसके साथ ही यह प्रभास की तीसरी फिल्म बन जाएगी जिसने हिंदी में भी यह नंबर हासिल किया है.