पिछले कुछ साल में साऊथ की फिल्मों ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर भी काफी धमाल मचाया है. इसमें बाहुबली से शुरुआत हुई और फिर साऊथ की फिल्म अभी कल्कि तक दर्शकों का लगातार दिल जीत रही हैं. आइये आपको बताते हैं. वो टॉप 7 फ़िल्में जिन्होंने हिंदी में भी बम्पर बिजनेस किया जिसके आगे हिंदी सुपरस्टार्स की कई फिल्म नजर आई. वहीं अभी कल्कि 2898 का तूफान तो जारी ही है.
Bahubali 2
साऊथ की सबसे बड़ी फिल्म अभी ‘ बाहुबली २’ ही है. साल 2017 में आई इस फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 512 करोड़ रुपये की कमाई कर एक नया इतिहास रच दिया था. जिसको अब तक कोई दूसरी साउथ फिल्म छू नहीं पाई है. हालांकि हिंदी में पठान, जवान, ग़दर २ और एनीमल ने यह रिकॉर्ड तोड़ एक नया कीर्तिमान रचा है.
KGF 2
साऊथ की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म है रॉकी भाई यश की केजीएफ 2 जिसने 435 करोड़ का बिजनेस सिर्फ हिंदी में ही कर लिया था. अब तीसरा पार्ट भी आएगा और देखना होगा इस बार यश की फिल्म क्या नया रिकॉर्ड बनाती है.
RRR
तीसरे नंबर पर शामिल है राजामौली की दूसरी फिल्म RRR जिसने करीब 275 करोड़ का कलेक्शन हिंदी बॉक्स ऑफिस पर किया था. इस फिल्म ने भी काफी धमाल मचाया था और दर्शक भी जूनियर एनटीआर और राम चरण की जोड़ी को देखकर तारीफ करते नजर आये थे.
Kalki 2898
तो चौथे नंबर पर फिर से बाहुबली प्रभास की फिल्म (Top 7 South Movies Hindi Collection) शामिल है. यह फिल्म है कल्की जिसने देश भर में धमाल मचा रखा है. फिल्म का 12 दिन में ही 220 करोड़ का कलेक्शन हो चुका है. यानी यह फिल्म अब राजामौली की RRR का रिकॉर्ड तोड़कर हिंदी बॉक्स ऑफिस पर तीसरी सबसे बड़ी साऊथ फिल्म बन जायेगी.
यह भी पढ़ें: Kalki Movie Star Cast Fees: जानिए कल्कि फिल्म में काम करने वाले स्टार्स को कितने करोड़ फीस मिली है
Robo 2.0
पांचवे नंबर पर 190 करोड़ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ शामिल है रजनीकांत की Robo 2. यह फिल्म काफी पहले आई थी, लेकिन इसने भी हिंदी दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाने में कामयाबी पाई थी. रजनीकांत की यह पहली फिल्म थी जिसने हिंदी मार्केट में इतना धांसू बिजनेस किया था.
Salaar
प्रभास (Prabhas Movies Hindi Collection) की एक और फिल्म इस लिस्ट में शामिल है. यह फिल्म है Salaar जो पिछले साल ही आई थी. इस फिल्म ने भी हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 170 करोड़ का बड़ा बिजनेस कर रिकॉर्ड बनाया था. प्रभास की कई फिल्म हिंदी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रही हैं.
Sahoo
सातवें नंबर पर फिर से जो फिल्म है वो भी प्रभास की ही है. इस फिल्म का नाम है Sahoo जिसने करीब 150 करोड़ का बिजनेस कर हिंदी इंडस्ट्री में धमाल मचाया था. यानि प्रभास का जलवा हिंदी दर्शकों के बीच वैसा ही है जैसे सलमान, शाहरुख़, अजय और रितिक का है.