करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी Kill Movie हाल में रिलीज हुई. इस फिल्म के लिए करण ने देश से लेकर विदेश तक जमकर प्रमोशन और मार्केटिंग करवाई. इसे सबसे बड़ी एक्शन और वायलेंट फिल्म कहकर प्रमोट किया गया, लेकिन जब यह रिलीज हुई तो डब्बा गोल हो गई. ऐसे में अब एक हफ्ते बाद दर्शकों के लिए स्पेशल ऑफर लांच किया गया है. देखना होगा BOGO ऑफर से क्या फिल्म को लाभ मिलेगा या नहीं.
Kill Movie के टिकट पर Bogo Offer हुआ शुरू
जी हां, निखिल नागेश भट्ट द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म ‘किल’ का बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास सिक्का नहीं चला. फिल्म ने 7 दिन में महज 11 करोड़ का कलेक्शन (Kill Movie Box Office First Week) किया है. ऐसे में मार्केटिंग और प्रमोशन पर करोड़न रुपये फूंकने के बाद अब मेकर्स ने इस फिल्म के टिकट पर बोगो ऑफर यानी एक पर एक टिकट फ्री देने का ऑफर लांच कर दिया है.
As said yesterday….. Kill heading towards ₹11.50cr as Week 1, final numbers now stands at ₹11.36cr….
Today film has announced BOGO offer which will help the film to maintain its momentum, as the shows have been reduced considering 2 new major releases….#Lakshya #Kill… pic.twitter.com/CVLxxbrL3W
— Rohit Jaiswal (@rohitjswl01) July 12, 2024
फिल्म की धीमी कमाई और दर्शकों में इसका क्रेज न देखकर यह फैसला लिया गया है. देखना होगा की क्या अब एक पर एक टिकट फ्री मिलने से दर्शक एक्साइटमेंट के साथ फिल्म देखने जाते हैं. वैसे तो अभी बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ प्रभास की कल्कि फिल्म का तूफ़ान जारी है. अब इस मेगा विजुअल और ग्रेंड फिल्म के आगे भला छोटी फिल्म किए सर्वाइव कर पायेगी, यह देखना होगा. इधर अक्षय की फिल्म भी रिलीज होते ही डब्बा गोल नजर आ रही है.