Akshay Kumar का छलका दर्द, बोले- लोग कहते हैं मैं साल में 4-5 फिल्म करता हूँ इसलिए फ्लॉप होती हैं

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय इन दिनों काफी परेशान चल रहे हैं. उनकी फ़िल्में पिछले एक दो साल से चल नहीं रही हैं. एक के बाद एक नई फिल्म आ रही और वो फ्लॉप हो जा रही है. इसी बीच अब फिर से उनकी एक नई फिल्म आई और वो भी पहले ही दिन भयंकर फ्लॉप साबित हो गई. इसको देखकर अक्षय और ज्यादा दुःख में डूब गए हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अपना दुःख जाहिर किया है.

अक्षय ने कहा- मेरे ज्यादा फिल्म करने से भी लोगों को परेशानी है

फ़िल्में वैसे तो फ्लॉप होती और हिट होती रहती हैं. लेकिन अक्षय के तो अच्छे दिन आने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. इस साल उनकी मेगा बजट 300 करोड़ी भयंकर फ्लॉप हो गई. तो इधर अब सरफरा फिल्म आई जो रिलीज होते ही फ्लॉप होने का एक न्य रिकॉर्ड गई. इस फिल्म को लेकर हाल में एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय ने दुःख जाहिर किया.

यह भी पढ़ें: Stree 2 में हुई Akshay Kumar की एंट्री, श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमेडी फिल्म में करेंगे कैमियो रोल

दरअसल सवाल जवाब के दौरान अक्षय भावुक हो गए. उन्होंने कहा- लोगों को इस बात से भी परेशानी होती है की मेरी फिल्म जल्दी खत्म हो जाती है, मैं एक साल में तीन चार फिल्म करता हूँ और इसलिए फिल्म चलती नहीं है. यही नहीं उन्होने कहा- अगर मैं किसी फिल्म को कम समय में शूट कर लेता हूँ तो यह तो अच्छी बात है न. लेकिन इसको लेकर भी निगेटिव नैरेटिव चलाया जाता है. मेरी फिल्म फ्लॉप हो रही तो अब इंडस्ट्री वाले भी काफी खुश हैं.

Leave a Comment