देश में जारी 21 दिनों के लॉक डाउन (Lockdown) की अवधि के बीच हर कोई जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. फिल्म स्टार्स से लेकर खिलाड़ी और देश के बड़े उद्योगपति भी जरूरतमन्द लोगों की पूरी जिम्मेदारी उठा रहे हैं. इस कड़ी में अब उत्तराखंड के देहरादून से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसको देखकर आपकी आंखें भर आएँगी। दरअसल यहां पर एक बच्ची ने अपने गुल्लक (Piggy bank) में जमा किये गए पैसों को लोगों तक खाना पहुंचाने के लिए दान दे दिया।
जी हां आलिया (Alia) नाम की एक बच्ची ने थाने में जाकर पुलिस वालों को अपना पिगी बैंक (गुल्लक) दिया और कहा इसमें जितने भी पैसे हों इससे लोगों तक भोजन पहुंचाने में मदद करिये।
10 साल की बच्ची ने लोगों को भोजन देने के लिए दान किये 10 हजार रुपये
देश इस वक्त संकट की घड़ी से गुजर रहा है, ऐसे समय में हर कोई जरूरतमंद और असहाय लोगों तक भोजन और अन्य जरुरी चीजों की व्यवस्था के लिए मदद कर रहा है. इसी बीच अब देहरादून (Dehradoon) के कोतवाली थाना इलाके से दिल को छू लेने वाली खबर सामने आई है. दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया (ALia) नाम की एक बच्ची अपने परिवार के साथ कोतवाली थाने पहुंची. यहां पर उसको देख पुलिस वाले पहले थोड़ा हैरान हुए. फिर बच्ची ने अपना हाथ आगे बढ़ाते हुए अधिकारी को अपना गुल्लक (Piggy bank) दिया और बोला- सर मुझे यह तो नहीं पता कि, इसमें कितने रुपये हैं. लेकिन जितने भी हैं आप इसे फोड़कर इसमें से पैसे निकाल लें और जरूरतमंद और भूखे लोगों को खाने का इतंजाम कर दीजिये.
बच्ची की इस बात को और उसके हौसले को देखकर अधिकारी हैरान रह गए और उनकी आंखें ख़ुशी से भर आई. जाहिर है इस संकट की घड़ी में किआ लोग बेहद परेशान हैं और उन तक भोजन पहुंचाने के लिए लोग मदद कर रहे हैं.