आज से 22 साल पहले आई फिल्म को लेकर हाल में प्रोड्यूसर ने एक खुलासा किया. उन्होंने बताया की अजय देवगन की एक फिल्म को बनाने में उन्हें 22 करोड़ का नुकसान हो गया था. हालांकि फिल्म आज भी अजय देवगन के सबसे दमदार किरदारों वाली फिल्मों में से एक है. लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर उस समय कमाल नहीं कर पाई थी.
लेजेंड और भगत सिंह बनाने में प्रोड्यूसर को हुआ था 22 करोड़ का नुकसान
जी है, यह लेजेंड ऑफ़ भगत सिंह जो साल 2002 में आई थी. अब इस फिल्म की चर्चा फिर से हो रही है जिसकी वजह है प्रोड्यूसर रमेश तौरानी का एक ब्यान. दरअसल हाल में उन्होंने एक यूट्यब चैनल के साथ बातचीत में एक पुराना किस्सा साझा किया. वह बताते हैं- आज के समय में ही नहीं, मुझे तो आज से कई साल पहले आई फिल्म में भी लॉस झेलना पड़ा था.
यह भी पढ़ें: Son of Sardar 2: अब अजय देवगन 12 साल बाद ला रहे सीक्वेल, जाने कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
दरअसल, टिप्स फिल्म के ओनर रमेश तौरानी ने बताया की- अजय देवगन के साथ जब लेजेंड ऑफ़ भगत सिंह बनाई थी तो उन्हें 22 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा था. यही नहीं इस फिल्म की रिलीज के समय काफी विवाद भी देखने को मिला था. लेकिन आज भी अजय के इस दमदार किरदार को पसंद किया जाता है. अब उनका यह बयान वायरल है जिसपर लोग भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख रहे.