विक्की, तृप्ति और एमी विर्क की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘बैड न्यूज’ फिल्म रिलीज हो गई है. इस फिल्म के रिलीज से पहले दर्शकों में गजब क्रेज रहा जो एडवांस बुकिंग में भी देखने को मिला. वहीं अब फिल्म रिलीज हुई तो क्रिटिक्स ने मिस्क रेटिंग देने के साथ ही मिस रिव्यू भी दिए हैं. कोई कह रहा- फिल्म धांसू एंटेरटेनिंग है, तो किसी ने कहा- उतना मजा नहीं आया जितना ट्रेलर देखने के बाद उम्मीद थी.
आम से लेकर खास अब बैड न्यूज का पहला शो देखने के बाद सोशल मीडिया पर अपनी प्रतक्रिया दे रहे हैं. क्रिटिक्स ने फिल्म को मिक्स रेटिंग दी है. 2.5 से लेकर 3.5 स्टार रेटिंग दी जा रही है. फिल्म के डायलॉग, सीन और विक्की तृप्ति की जोड़ी ने तो सबका दिल जीत लिया है. लेकिन कहानी में कहीं फ्लेक्स है और फर्स्ट पार्ट ज्यादा बड़ा बताया जा रहा.
Review – #BadNewz
Rating – 3.5*/5 ⭐️⭐️⭐️🌟BAD NEWZ is hilarious, funny and a wholesome entertaining film, has glamour, style, swag, romance, comedy, confusion, drama and most importantly emotions towards the end….
Vicky kaushal walks away with all the limelight, Tripti… pic.twitter.com/j1Mm7BBY2E
— Rohit Jaiswal (@rohitjswl01) July 19, 2024
एक क्रिटिक ने 3.5 स्टार रेटिंग देते हुए फिल्म को एंटेरटेनिंग बताया है. उनका कहना है की फिल्म में हर वो चीज है जो ऑडियंस को झूमा देगी. डायलॉग, रोमांस, कॉमेडी सब कुछ मजेदार है. लेकिन एक कमी यही है की फिल्म फर्स्ट हाफ थोड़ा लम्बा है और वो ऑडियंस को कनेक्ट भी नहीं कर पाता है.
Entertainment Without Substance. #BadNewz is Good Time-Pass with Few Laughs.
Rating – ⭐️⭐️ 💫
The expectations we build after 'Bad Newz' trailer is definitely not fulfilled. As, the writer #TarunDudeja and #IshitaMoitra take the route to write scenes of forced… pic.twitter.com/szaDpRZrsX
— Ashwani kumar (@BorntobeAshwani) July 18, 2024
एक अन्य क्रिटिक ने 2.5 स्टार रेटिंग देते हुए फ़िल्मको एवरेज बताया. उनका कहना है- जिस हिसब देखने के बाद जो ऐक्साइटमंट था वो फिल्म में उतना नहीं मजा आता है. फिल्म में एंटरटेनमेंट तो है लेकिन सब्स्टेंस नहीं, यानी कहानी बहुत कनेक्ट नहीं करती है. साथ ही स्टोरी और राइटिंग कमजोर लग रही.
Rating: ⭐️⭐️½#BadNewz is an AVERAGE affair. Director #AnandTiwari’s attempt is genuine but the comedy just doesn’t land. #VickyKaushal has sharp screen presence and is the only good thing about the film. A major chunk of the second half is the only saving grace. #BadNewzReview… pic.twitter.com/OV6Bu4D45E
— Nishit Shaw (@NishitShawHere) July 19, 2024
आम लोगों ने भी अलग अलग प्रतिक्रिया दी हैं और फिल्म को वन टाइम वाच बताया है. लेकिन फिल्म के गाने, डायलॉग और जोड़ी कमाल है जो दर्शकों को थिएटर में आने का पूरा मजा दे जाती है. यानी आपका ऐसा नहीं लगेगा की पैसा बर्बाद हो गया. दोस्तों के साथ यह फिल्म एन्जॉय की जा सकती है.