प्रभास और दीपिका स्टारर फिल्म ‘कल्कि’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है. यह फिल्म साऊथ से लेकर हिंदी और विदेशों में भी बम्पर कमाई जारी है. फिल्म को रिलीज हुए अभी 23 दिन हुए हैं और इतने समय में फिल्म ने छप्परफाड़ कमाई करते हुए अब इण्डिया में 600 करोड़ का आंकड़ा पर कर लिया है. इसमें हिंदी और साऊथ का भी शानदार कलेक्शन शामिल है.
कल्कि फिल्म का 23 दिन में कितना बॉक्स ऑफिस हो गया
नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी फिल्म का जलवा अभी भी जारी है. फिल्म को रिलीज हुए 23 दिन हो गए हैं और इतने ही समय में फिल्म ने देश भर में 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर एक न्य रिकॉर्ड बना दिया. जी हां, कल्कि 2898 इण्डिया कलेक्शन अब 603 करोड़ हो गया है. इसमें साऊथ कलेक्शन करीब 350 करोड़ रुपये है. यही नहीं फिल्म ने बुक माई शो पर सबसे ज्यादा टिकट सेल करने का भी रिकॉर्ड बना दिया है. अब शाहरुख़ की जवान इस मामले में पीछे हो गई.
#KALKI2898AD emerges as the Highest Tickets Sold Film Ever on BMS in 20 Days.#KALKI 1Cr 20.22 Lakhs in 20 Days.
Beats #Jawan's 1Cr 20.01 Lakhs.
Note : Tracking only available from August 2023. https://t.co/hFsz3iZomN pic.twitter.com/DjAqr6rVvF
— AndhraBoxOffice.Com (@AndhraBoxOffice) July 17, 2024
वहीं बात करें कल्कि हिंदी कलेक्शन की तो भी 255 करोड़ के करीब जा पहुंचा है. इस तरह से फिल्म ने आल इण्डिया में 603 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1050 करोड़ हो गया है. यानी ओवरसीज में कल्कि फिल्म ने करीब 400 करोड़ की कमाई दर्ज की. यह नंबर अपने आप में ही एक बड़ा रिकॉर्ड है. देखना दिलचस्प होगा कल्कि के फ़ाइनल कलेक्शन कहाँ एक पहुँचते हैं.