खिलाडी कुमार का बॉक्स ऑफिस पर खेल नहीं चल पा रहा है. एक के बाद एक उनकी फ़िल्में डब्बा गोल होती जा रही हैं. साल की शुरुआत जहाँ उन्होंने 300 करोड़ी बजट वाली महा फ्लॉप फिल्म से स्की तो अब उनकी दूसरी फिल्म सरफिरा भी क्रैश हो गई है. हैरान करने वाली बात यह है की 7 दिन में भी फिल्म 20 करोड़ का बिजनेस नहीं कर पाई है.
Sarfira Box office First Week
जी हां, अक्षय की 10 वी फिल्म भी महा फ्लॉप साबित हो गई है. इस तरह से अब अक्षय का फ़िल्मी करियर खतरे में आ चुका है. यही नहीं उनकी अगली फ़िल्में जो आ रही हैं उसपर भी काफी असर पड़ने के चांस नजर आ रहे हैं. हालिया रिलीज फिल्म सरफिरा ने 7 दिन में धीमे धीमे करते हुए 15 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. यह एक बड़े स्टार के लिए बेहद शर्मनाक नंबर हैं.
#Sarfira clocks Rs 17.85 crore in the opening week; Headed for a disappointing finish under the 30 crore mark in India.
Fri: 2.50 crore
Sat: 4.00 crore
Sun: 5.10 crore
Mon: 1.40 crore
Tues: 1.70 crore
Wed: 1.90 crore
Thurs: 1.05 croreTotal: 17.85 crore
— Himesh (@HimeshMankad) July 19, 2024
आज के समय में जब छोटी छोटी फिल्म में दो दिन में 15-20 करोड़ का बिजनेस कर ले रही हैं. उस वक्त में अक्षय जैसे स्टार की फिल्म ने 7 दिन में महज 17 करोड़ (Sarfira Collection 7 Days) का कलेक्शन ही किया है. इससे अक्षय को बहुत गहरा झटका लगा है और अब वह टेंशन में डूब गए हैं. उधर फिर एक नए प्रोड्यूर को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. फर्स्ट वीक यानि 7 दिन में इतना कम कलेक्शन का मतलब है यह फिल्म बाद मुश्किल से 25 करोड़ भी पहुँच पाएगी. जबकि बजट 80 करोड़ से ज्यादा है.