इण्डिया हो या विदेश म्यूजिक की दीवानगी हर तरफ देखने को मिलती है. आज के समय में जब कई स्ट्रीमिंग म्यूजिक चैनल्स आ गए हैं, लेकिन फिर भी यूट्यूब के फ्री एक्सेस के कारण आज भी इसका दबदबा है. हर तरफ यूट्यूब का भौकाल देखने को मिलता है. इससे कई कंपनियों को भी लाभ होता है. तो आज हम आपको सबसे ज्यादा पॉपुलर हिंदी म्यूजक यूट्यूब चैनल्स के नाम बताते हैं.
T Series
इण्डिया ही नहीं दुनिया का सबसे ज्यादा पॉपुलर म्यूजिक चैनल है टी सीरीज. इस चैनल को 269 मिलियन लोगों ने सब्स्क्राइब कर रखा है. इसके साथ ही यह दुनिया का सबसे पॉपुलर हिंदी म्यूजिक चैनल है. यह भूषण कुमार की कम्पनी का है जिसका फिल्म प्रोडक्शन स्टूडियो भी है.
Zee Music
दूसरे नंबर पर इण्डिया में सबसे पॉपुलर हिंदी म्यूजिक चैनल जो है उसका नाम है जी म्यूजिक. इस चैनल के 103 मिलियन सब्सक्राइबर्स (Sony Music Subscriber Count) हैं. यह जी ग्रुप का चैनल है जिसके कई पॉपुलर गाने रहे हैं.
Tips Music
तीसरे नंबर पर शामिल है रमेश तौरानी की कम्पनी का टिप्स म्यूजिक 67 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. यह चैनल भी सबसे पॉपुलर चैनल में से एक है. जिसके प्लेलिस्ट में का सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर गाने शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: 5 Popular Hindi Music Channel: गाने सुनने के हैं शौक़ीन तो यह 5 चैनल बन जायेंगे आपके फेवरेट, पढ़ें डिटेल
Sony Music India
चौथे नंबर पर शामिल है सोनी ग्रुप का सोनी म्यूजिक जिसके करीब 61 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. इस चैनल के कई अलग अलग सब कैटेगरी वाले चैनल भी हैं जिसमे साऊथ, वर्ल्ड, पंजाबी अन्य शामिल हैं.
Saregama Music
इसके बाद आता है, सारेगामा म्यूजिक जो अलग अंदाज वाले गाने और पुराने गानों के लये फेमस है. पुरानी फिल्मों से लेकर अब तक रेट्रो जॉनर के म्यूजजिक इस चैनल पर सुनने को मिल जाते हैं. इस चैनल के 45 मिलियन सब्सक्राबर्स हैं. इन चैनल्स (5 Most Subscribed Hindi Music YouTube channel) के अलावा भी कुछ अन्य हिंदी म्यूजिक चैनल है जिनके कई गाने काफी पॉपुलर है इसमें टाइम्स म्यूजिक, YRF म्यूजिक जैसे बड़े नाम शामिल हैं.