देश में कोरोना वायरस को लेकर किये गए लॉक डाउन (Lock down) से सबसे ज्यादा मजदूरों को परेशानी हुई. हालांकि इन सभी डेली वेज वर्कर्स और मजदूरों की मदद के लिए लोग आगे औए और भोजन से लेकर रहने की व्यवस्था की. देश के बड़े उद्योगपतियों से लेकर फिल्म स्टार्स सभी की आर्थिक मदद कर रहे हैं. लेकिन इन सब के बीच अभिनेता इरफ़ान खान (Irrfan khan) ने एक ऐसा फैसला लिया है जिससे हर कोई हैरान रह जाएगा।
जी हां इरफ़ान खान ने सोशल मीडिया (irrfan khan Twitter) पर एक पोस्ट लिखकर प्रवासी मजदूरों के लिए एक दिन का व्रत रखने की बात कही है. इस बात को सुनकर हर कोई हैरान है.
प्रवासी मजदूरों की परेशानी को देखकर इरफ़ान ने उनके लिए व्रत रखने का लिया फैसला
जी हां देश में लॉक डाउन (Lock down in India) के बाद से ऐसी कई खबरें आई जहां मजदूरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. लेकिन इन सब के बीच इन जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए लगगतार हाथ बढ़ते रहे और सभी ने जिम्मेदारी के साथ उनके लिए भोजन और जरुरी चीजों की व्यवस्था की.
इसी बीच इरफ़ान (Irrfan khan) ने सबसे अलग फैसला लेते हुए मजदूरों की परेशानी को देखते हुए उनके लिए व्रत रखने का एलान किया। अभिनेता इरफ़ान खान ने एलान किया है कि वह इस शुक्रवार यानी 10 अप्रैल को सुबह छह बजे से शाम के छह बजे तक व्रत पर रहेंगे। उन्होंने ये फैसला लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को हुई परेशानी को देखते हुए लिया है। उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट साझा की है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘मैं इसका समर्थन करता हूं क्योंकि मुझे लगता है हमें अपने मूल से बदलने की जरूरत है।’ अब इस ट्वीट पर हर कोई अपनी-अपनी प्रतिक्रया दे रहा है और इरफ़ान (Irrfan khan) की प्रशंसा करता नजर आ रहा है.