पुराने गानों के रिमिक्स पर Asha Bhoshle ने कहा- मैं सुनती नहीं, लेकिन कुछ गाने अच्छे बन जाते हैं

91 साल की उम्र में भी अपनी आवाज से सबको दीवना बना देने वाली आशा भोंषले आज भी रियाज करती हैं. वह आज भी गानों की प्रेक्टिस करती रहती हैं. यही नहीं वह शो में जज बनकर भी नजर आती हैं तो लाइव शो भी करती हैं. अभी कुछ महीने पहले ही मुंबई में उन्होंने म्यूजिक कंसर्ट किया था. तो वहीं हाल में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने पुराने गानों के रिमिक्स बनने पर बड़ी बात कही थी.

आशा भोसलेका रिमिक्स गानों पर क्या कहना है?

91 साल की उम्र में भी अपने गानों और आवाज से सबको झूमा देने वाली आशा भोसले अब फिल्मों में गाने कम गाती हैं. लेकिन वह लाइव शो और म्यूजिक शो में जज की भूमिका में नजर आ जाती हैं. इसी बीच हाल में उन्होंने एक बातचीत के दौरान अपने पुराने गानों के रिमिक्स वर्जन पर बड़ी बात कही. आशा ने कहा- वैसे तो मैं गाने सुनती नहीं हूँ. लेकिन अब गाने बन रहे हैं तो उसका क्या. हालाँकि कई बार मेरे पुराने गाने अच्छे बन जाते हैं जिनसे हमें फिर नाम मिल जाता है.

यह भी पढ़ें: 5 Popular Hindi Music Channel: गाने सुनने के हैं शौक़ीन तो यह 5 चैनल बन जायेंगे आपके फेवरेट, पढ़ें डिटेल

आशा भोसले ने बताया- दुबई में क्यों खोला इंडियन रेस्टोरेंट

मशहूर सिंगर आशा भोसले इन दिनों दुबई में रहती हैं. वहां पर वह अपना रेस्टोरेंट ओपन की हैं जिसका नाम Ashaas है. हाल में आशा ने इसी को लेकर काम्या जानी के साथ एक बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपने खाने के शौक और रेस्टोरेंट खोलने की वजह भी बताई.

आशा कहती हैं- मुझे खाना बनाने का काफी शौक रहा है. बचपन से मैं अपने घर आने वाले मेहमानों के लिए खाना बनती थी. मुझे दूसरों को खाना खिलाने का काफी शौक है और इसी वजह से यह रेस्टोरेंट खोला है.

Leave a Comment