27 जून को रिलीज हुई फिल्म कल्कि का जादू आज भी बरकरार है. फिल्म को अब करीब 35 दिन हो गए हैं, लेकिन दर्शकों के बीच इस फिल्म का क्रेज अभी भी बना हुआ है. साऊथ से लेकर हिंदी में भी फिल्म की कमाई जारी है. वर्ल्डवाइड तो फिल्म ने 1100 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है. वहीं इण्डिया में भी रिकॉर्ड नंबर सामने आये हैं. आइये आपको बताते हैं इण्डिया कलेक्शन और हिंदी बॉक्स ऑफिस.
कल्कि 2898 फिल्म का इण्डिया कलेक्शन कितना हो गया?
प्रभास, दीपिका, अमिताभ और कमल हासन स्टारर फिल्म ‘कल्कि’ का भौकाल जारी है. दिलचस्प बात यह है की फिल्म को 35 दिन थिएटर में पूरे हो गए हैं और अभी भी जलवा बरकरार है. जबकी कई नई फ़िल्में बीच में रिलीज हुई हैं, लेकिन कल्कि फिल्म देखने के लिए लोग अभी भी जा रहे.
यही वजह है फिल्म का इण्डिया कलेक्शन अब 700 करोड़ (Kalki 2898 Box Office 5 Weeks) से ज्यादा हो गया है. जिसमे साऊथ में फिल्म ने करीब 400 करोड़ का बिजनेस किया है. वहीं बात करें वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तो यह नंबर अब 1200 करोड़ टच करने वाला है. इसके साथ ही प्रभास की यह पांचवी 1000 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फिल्म बन गई.
#Kalki2898AD has an EXCELLENT trend in the fifth weekend; Business grows from 70 lakh on Friday to 2.20 crore on Sunday, taking total collections to Rs 272.60 crore – The film will get a sustained theatrical run till August 15!
Week One: 156.25 crore
Week Two: 67 crore
Week…— Himesh (@HimeshMankad) July 29, 2024
Kalki 2898 Hindi Collection कितना हुआ?
नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी फिल्म का हिंदी बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार बिजनेस हो रहा है. इसने कई बड़ी हिंदी फिल्मों के साथ राजामौली की RRR को भी अब हिंदी बेल्ट में मात दे दी है. फिल्म का पांचवे संडे बिजनेस बढ़कर 2. 20 करोड़ हुआ. इसके साथ फिल्म का टोटल हिंदी कलेक्शन (Kalki 2898 Hindi Collection 5 Weeks) अब 273 करोड़ पाझंच गया है.