Deadpool & Wolverine Collection: 4 दिन में हॉलीवुड फिल्म ने कर डाली 70 करोड़ से ज्यादा की कमाई

शॉन ली के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘डेडपूल एन्ड वुल्वरीन’ इण्डिया बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है. अब फिल्म का मंडे को भी अच्छा कलेक्शन हुआ है जिसके बाद फिल्म अब 70 करोड़ से ज्यादा की कमाई चार दिन में कर चुकी है. आइये आपको बताते हैं, हॉलीवुड फिल्म ने इण्डिया कलेक्शन कितना हुआ. वहीं वर्ल्डवाइड लेवल पर फिल्म कितने करोड़ का बिजनेस कर चुकी है.

Deadpool & Wolverine Worldwide Collection

ह्यूग जैकमैन और रेनॉल्ड की फिल्म ‘डेडपूल एन्ड वूल्वरीन’ ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही धमाल मचा दिया है. फिल्म का दुनिया भर में क्रेज देखने को मिल रहा है. कमाई ऐसी जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 480 मिलियन यानी 4000 करोड़ करोड़ का बिजनेस वर्ल्डवाइड कर लिया है.

Deadpool & Wolverine India Collection 4 days

चार दिन में यह आंकड़ा देखकर और जानकर आपके दिमाग की बत्ती जल गई होगी. यह इस फिल्म का क्रेज है जो वर्ल्डवाइड महज चार दिन में ही तूफ़ान उठा दिया है. यही नहीं इण्डिया में भी फिल्म ने चार दिन में ही 73 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. शुरुआती तीन दिन यानी ओपनिंग वीक में फिल्म का कलेक्शन 67 करोड़ हो गया था. जिसके बाद मंडे को फिल्म ने 6. 75 करोड़ की कमाई दर्ज की. यानी अब चार दिन में फिल्म ने 73 करोड़ रुपये के करीब इण्डिया में कलेक्शन कर लिया है.

Leave a Comment