15 साल के लम्बे संघर्ष के बाद फिल्मों में जगह बना पाए Avinash, चंदन महतो से मिली मुंबई में पहचान

हर एक्टर का एक सपना होता है वह मुंबई में जाकर अपणी जगह बना पाए. लेकिन इसमें कई को काफी साल मेहनत करने के बाद भी जगह नहीं मिल पाती है. तो कई को कुछ साल संघर्ष और लगातार बने रहने पर मुंबई में पहचान मिल पाती है. इसी कड़ी में अविनाश तिवारी भी एक नाम है जो बिहार के रहने वाले हैं. हाल में उन्होंने बताया की उनको पहचान मिलने में 15 साल लग गए. आइये बताते हैं आपको अविनाश ने क्या कहानी बताई है.

चंदन महतो किरदार से अविनाश को मिली पहचान

बिहार से वैसे तो मनोज बाजपेयी और पंकज त्रिपाठी समेत कई अन्य दिग्गज एक्टर हैं. इनको भी फिल्मों में जगह बनाने और पहचान पाने में काफी साल लगे. इसी कड़ी में अब एक और यंग एक्टर हैं जिन्हे करीब 12-15 साल के संघर्ष के बाद अब जाकर पहचान मिल पाई है. अविनाश ने हाल में करिश्मा मेहता के साथ बातचीत में बताया की वह पिछले 15 साल से मुंबई में रह रहे है.

लगातार ऑडिशन, फिल्मों के लिए रोल पाने का संघर्ष करते रहे. कई फिल्मों में काम भी मिला, लेकिन असली पहचान नेटफ्लिक्स सीरीज ‘खाकी’ से मिल पाई है. इस शो में अविनाश ने चंदन महतो का किरदार निभाया था जिससे उन्हें बड़ी पहचान मिली. यही नहीं हॉटस्टार की बम्बई मेरी जान में निभाए किरदार से भी उन्हें पॉपुलेरिटी मिली. अब जाकर वह एक एक्टर के तौर पर पहचान बना पाए हैं.

अविनाश ने कहा- कभी हार नहीं मानी और खुद पर भरोसा रखा

बिहार के मधुबनी के रहने वाले अविनाश तिवारी बताते हैं की, वह लगातार मुंबई में संघर्ष करते रहे, लेकिन कभी हार नहीं मानी. न ही तक हारकर एक्टिंग छोड़ने का मन बनाया, वह कहते हैं- मैंने दिल्ली से इंजिनयरिंग की और फिर दो तीन साल थिएटर में जमकर एक्टिंग सीखी. काम न मिलने पर भी लगा रहा क्योंकि खुद पर भरोसा था और यकीं था जब फिल्म मिलेगी तो पहचान बना ही लेंगे.

Leave a Comment