भारत के साथ ही कई ने देशों में भी कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन किया गया है. ऐसे में प्रशासन लगातार लोगों को तरह-तरह से जागरूक भी कर रहा है और सभी से इसका पालन करने की अपील कर रहा है. इसी बीच अब दुबई (Dubai Police) से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने है जहां एक शख्स ने अपनी दूसरी पत्नी से मिलने के लिए पुलिस से परमिट यानि कर्फ्यू पास की मांग की जिसको सुनकर अधिकारी भी हैरान रह गए.
हालांकि इस सवाल का जवाब भी उन्होंने दिया और शख्श से कहा- इस वक्त एक सी ही काम चलाओ। वहीं अब यह मामला काफी चर्चा में बना हुआ है और अधिकारी ने बताया कि, उनके पास अब तक ऐसे कई मामले आ चुके हैं.
लॉक डाउन के बीच युवक ने दूसरी पत्नी से मिलने के लिए की कर्फ्यू पास की मांग
कोरोना वायरस का प्रभाव दुनिया के कई देशों में देखने को मिल रहा है. ऐसे में इसके प्रभाव को कम करने के लिए सभी सरकारें लॉक डाउन (Dubai Lock down) को ही इस वक्त एक विकल्प मान रही हैं. लॉक डाउन के बीच पुलिस लगातार लोगों तक हर जरुरी सामान भी पहुंचाने का काम कर रही है.
लेकिन इन सब के बीच लोग पुलिस कर्मियों से अजीब-अजीब मांग भी कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला दुबई से सामने आया है. दरअसल गल्फ न्यूज के मुताबिक, दुबई पुलिस (Dubai Police) ने मंगलवार को बताया कि बीते दिन उन्हें एक फोन कॉल आया जिसमें शख्स ने अपनी दूसरी पत्नी के घर जाने के लिए कर्फ्यू पास की मांग की. असल में दुबई पुलिस (Dubai Police) चीफ एक रेडियो कार्यक्रम में मौजूद थे जहां वे कोरोना वायरस और लॉकडाउन संबंधित सूचनाएं दे रहे थे. इस कार्यक्रम में कॉलर्स के सवाल पूछने की भी सुविधा थी. इस दौरान एक शख्स ने सवाल किया कि क्या उसे अपनी दूसरी बीवी से मिलने के लिए कर्फ्यू पास (परमिट) मिल सकता है? इस सवाल को सुनकर अधिकारी हैरान हुए और उनको हंसी आ गई. हालांकि यह एक लाइव कार्यक्रम था ऐसे में अधिकारी ने उस युवक को जवाब दिया। अधिकारी ने व्यक्ति से कहा-फिलहाल ऐसे मामलों में परमिट नहीं दिया जा रहा है. कुछ दिन आप एक ही बीवी के साथ रहिए, ऐसे ही काम चला लीजिए
अधिकारी ने बताया इस तरह के आ चुके हैं कई फोन कॉल
रिपोर्ट के मुताबिक, रेडियो कार्यक्रम में पुलिस चीफ सैफ मुहैर ने बताया कि मुझे लॉकडाउन के बाद से इस तरह के सैकड़ों फोन कॉल आ चुके हैं. ये परमिट सिर्फ उन लोगों के लिए है जो ज़रूरी करार दी गई नौकरियों या फिर मेडिकल इमरजेंसी में बहार निकल रहे हैं.