संसद में सभापति ने जया बच्चन को ‘Jaya Amitabh Bachchan’ कहकर पुकारा तो नाराज हो गई, देखें वीडियो

जया बच्चन अपने बेबाक अंदाज और बयानों के लिए जानी जाती हैं. वह चाहें संसद के अंदर हो या फिर बाहर वह इसी तरह से बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए मशहूर हैं. अब हाल में वह संसद के अंदर सभापति पर ही नाराज हो गई, जब उन्होंने जया बच्चन को जया अमिताभ बच्चन कहकर पुकारा. जया के इस अंदाज को देखकर लोग हैरान हैं और अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे.

जया बच्चन ने कहा- क्या महिला की अपनी कोई पहचान नहीं

महानायक कहे जाने वाले अमिताभ की वाइफ जया बच्चन राजयसभा सासंद है. वह समाजवादी पार्टी की नेता हैं और अपने अंदाज के लिए मशहूर हैं. अब हाल में जब वह बोलने के लिए उठीं तो सभा पति ने उन्हें जया अमिताभ बच्चन कहकर पुकारा.. यह सुनकर जया बच्चन नाराज हो गई और उन्होंने इसपर ऐतराज जताया. जया ने कहा- आप मुझे जया बच्चन (Jaya Amitabh Bachchan Parliament Video) कहकर बुला सकते हैं. इसपर वो कहते हैं- यहाँ पूरा नाम लिखा है.

इसके बाद जया बच्चन ने कहा- नहीं पति का नाम जोड़ना जरुरी नहीं है, क्या महिला की अपनी कोई पहचान नहीं है. जो वो हमेशा अपने पति के नाम से ही जानी जायेगी. लेडी की अपनी पहचान और नाम है, वह हमेशा अपने पति के ही नाम से नाम और पहचान नहीं बनाती है. अब ज्या का यह बयान हर तरफ वायरल है और लोग जमकर इसपर प्रतिक्रिया दे रहे. किसी को यह बयान गलत लग रहा, तो कोई उनका स्पोर्ट करते नजर आ रहे.

Leave a Comment