Deadpool & Wolverine Collection: 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई फिल्म, जाने टोटल इण्डिया कलेक्शन

इस साल रिलीज होने वाली पहली हॉलीवुड फिल्म ‘डेडपोल एन्ड वुल्वरीन’ की दूसरे हफ्ते भी शानदार परफॉर्मेंस चल रही है. फिल्म ने अब दूसरे हफ्ते में एंट्री करते ही बॉक्स ऑफिस पर शतक लगा दिया है. यह इस साल पहली हॉलीवुड फिल्म है जिसने 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. आइये बताते हैं दूसरे हफ्ते सैटरडे और संडे को कितनी कमाई हुई है.

डेडपोल एन्ड वूल्वरिन फिल्म की 10 दिन में कितनी कमाई हो गई

26 जुलाई को रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म ‘डेडपूल एन्ड वूलवरीन’ की शानदार कमाई जारी है. फिल्म ने 20 करोड़ से ज्यादा की पहले दिन ओपनिंग ली थी. इसके बाद धीमे धीमे चलता रहा और अब करीब 10 दिन में फिल्म ने 108 करोड़  (Deadpool & Wolverine 10 Days Collection) की कमाई कर ली है. दूसरे हफ्ते सैटरडे और संडे को फिल्म का 7.60 और 8.30 की कमाई हुई है.

इस तरह से कुल दस दिन में फिल्म अब 108 करोड़ की कमाई कर आगे बढ़ रही है. यह कलेक्शन तब हो रहा है जब तीन बॉलीवुड फिल्म सामने हैं. हालांकि हॉलीवुड फिल्म की टिकट प्राइस हिंदी फिल्म के मुकाबले डबल के करीब होती है. ऐसे में हॉलीवुड फिल्म का कलेक्शन ज्यादा नजर आता है. पर फिर भी एक हॉलीवुड फिल्म के बाद भी इण्डिया में दस दिन के अंदर शतक पूरा कर लिया है जो आगे और बढ़ने की उम्मीद है.

Leave a Comment