Son of Sardar 2: वीजा रिजेक्ट होने के कारण फिल्म से बाहर हुए Sanjay Dutt? इस एक्टर की हुई एंट्री

अजय देवगन अपनी पॉपुलर कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘सन ऑफ़ सरदार’ का दूसरा पार्ट लेकर आ रहे हैं. इस बार फिल्म में सोनाक्षी की जगह मृणाल ठाकुर की एंट्री हुई है. वहीं संजय दत्त भी इस फिल्म का पार्ट थे. लेकिन अब ऐसी खबर आ रही है की, शूटिंग शुरू होने से पहले संजू बाबा फिल्म से अलग कर दिए गए हैं. इसकी वजह है उनका यूके का वीजा न बन पाना.

इंग्लैंड वीजा रिजेक्ट होने के कारण संजय दत्त फिल्म से हुए अलग?

जी हां, सन ऑफ़ सरदार २ फिल्म को लेकर एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है की, अजय फिल्म की शूटिंग के लिए यूके पहंच गए. लेकिन इधर पूरी टीम के साथ संजय दत्त नहीं जा पाए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजय दत्त (Sanjay Dutt Leave Son of Sardar 2) का वीजा कैंसिल हो गया जिसके कारण अब उन्हें फिल्म से अलग होना पड़ा है. यह खबर संजू बाबा और उनके फैंस के लिए काफी निराश करने वाली होगी.

यह भी पढ़ें: 5 Most Subscribed Hindi Music YouTube channel: T Series से लेकर Sony तक यह हैं सबसे पॉपुलर चैनल

ऐसा कहा जा रहा है, संजय दत्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट वाला जो 1993 का केस था उसकी वजह से उनका वीजा कैंसिल हो गया है. अब संजय के बाहर होने के बाद मेकर्स ने लापता लेडीज फिल्म के एक्टर को साइन कर लिया है. उधर अजय देवगन टीम के साथ यूके पहुंच गए हैं और उन्होंने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. इस फिल्म को इस बार विजय कुमार अरोड़ा बना रहे हैं. वहीं Jio Studio फिल्म को प्रोड्यूस कर रहा है.

Leave a Comment