अजय और तब्बू की फिल्म AUMKDT का हुआ बुरा हाल, थिएटर्स में नहीं कोई दर्शक.. कई शो हुए कैंसिल

अजय देवगन पिछले कुछ समय से हर फिल्म के साथ अपना जादू दिखा रहे थे. जिस फिल्म से उम्मीद नहीं थी उस फिल्म ‘शैतान’ ने बह बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बना दिया था. लेकिन अब नीरज पांडे जैसे दिग्गज डायरेक्टर और तब्बू के साथ आई उनकी रोमांटिक फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ का बॉक्स ऑफिस पशर रिलीज होते ही दम निकल गया है. हाल यह है की अब शो कैंसिल होते चले जा रहे हैं.

अजय और तब्बू की फिल्म का जनता में नहीं बिलकुल क्रेज, खाली पड़े थिएटर्स

बेबी, वेडनेसडे और हॉलिडे जैसी धांसू फिल्म बनाकर अपना जलवा दिखाने वाले डायरेक्टर नीरज पण्डे पहली बार रोमांटिक थ्रिलर फिल्म लेकर आये. इस फिल्म ने हिंदी सिनेमा की सबसे पॉपुलर और हिट जोड़ी अजय और तब्बू नजर आये. लेकिन फिर भी फिल्म का रिलीज होते ही बुरा हाल हो गया. शुरुआत तीन दिन जब हर फिल्म कम से कम 12-15 या 20 करोड़ तक का कलेक्शन कर लेती है. उस वक्त में भी फिल्म का महज 5 करोड़ का बिजनेस हुआ.

यह भी पढ़ें: प्रोड्यसूर का खुलासा, बताया- Ajay Devgan की इस फिल्म को बनाने के बाद उन्हें हो गया था 22 करोड़ का लॉस

रिलीज होने के ओपनिंग वीक में ही फिल्म (AUMKDT Shows Canceled All India) को दर्शक नही मिल रहे. इससे थिएटर मालिकों को 70 % से ज्यादा शोज कैंसिल करने पड़े हैं. एक के बाद एक देश में कई शहरों में शो कैंसिल हो गए. मंडे और ट्यूसडे को तो फिल्म का और भी बुरा हाल हुआ है और यह फिल्म अजय के पूरे फ़िल्मी करियर की सबसे खराब फिल्म साबित हुई है. इस फिल्म ने अक्षय की फ्लॉप फिल्मों का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Leave a Comment