कोरोना को लेकर देश भर में लागू किया गया लॉक डाउन (Lock down) जारी है. लेकिन इस अवधि के बीच प्रवासी मजदूरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि इन सबकी मदद के लिए लगातार प्रशासन और फ़िल्मी सितारे भोजन की व्यवस्था करवा रहे हैं. लेकिन अलग-अलग शहरों में अभी भी हजारों ऐसे मजदूर हैं जो परेशान हैं. इसी बीच अब गुजरात के सूरत (MIgrant Workers in Surat) में इन प्रवासी मजदूरों ने परेशान होकर सड़क पर जमकर हंगामा किया और कई गाड़ियों को आ’ग के हवाले कर दिया।
वहीं अब इस हैरान करने देने वाले दृश्य को देखने के बाद हर कोई परेशान है. सूरत में इन मजदूरों (Migrant workers) ने लॉक डाउन के बाद से हो रही परेशानी को लेकर जमकर हंगामा किया। वही अब यहां पर भारी पुलिस तैनात है.
सूरत में प्रवासी मजदूरों ने सड़क पर जमकर किया हंगामा
लॉक डाउन (LOck down in Gujrat) के बाद से कई शहरों से हैरान करने वाली तस्वीरें देखने को मिली हैं. इसी बीच अब गुजरात के सूरत से बेहद हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं जहां कई प्रवासी मजदूरों (Migrant workers in Surat) ने लॉक डाउन से परेशान होकर सड़क पर जमकर हंगामा काटा। हंगामा इतना अधिक बढ़ गया कि, घटनास्थल पर भारी फ़ोर्स बुलानी पड़ी और प्रदर्शन कर रहे मजदूरों को रोका गया. दरअसल अधिकारियों ने बताया कि, सभी मजदूर अपने-अपने घर भेजे जाने की मांग करते हुए हंगामा (Migrant workers Protest) कर रहे थे. उनका कहना था कि, सरकार उनको उनके गांव भिजवाने के लिए इंतजाम करे और मजदूरी का भुगतान करे.
वहीं कई घंटों तक चले मजदूरों के इस प्रदर्शन के बाद भारी फ़ोर्स वहां पहुंची और प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत कराया। इस दौरान पुलिस ने करीब 80 लोगों को हिरासत में ले लिया. एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि हिरासत में लिये गए अधिकांश मजदूर ओडिशा से हैं. बंद की वजह से सूरत में सैकड़ों प्रवासी कामगार फंस गए हैं. अब वह मांग कर रहे हैं कि, उन्हें वापस भिजवाया जाए.