फिल्मों का क्लैश होना तो कई साल से देखने को मिल रहा है. हाल में 15 अगस्त पर तो तीन फिल्म एक साथ रिलीज हुई जिसमे एक फिल्म तूफान उठा दिया और बाकी दोनों का डब्बा गोल हो गया. ऐसे में अब दिवाली जैसे बड़े तयोहार पर भी दो फिल्म एक साथ आ रही हैं. दोनों ही सीक्वेल हैं और बड़ी फिल्म हैं. एक अजय की सिंघम तो दूसरी कार्तिक की भूल भुलैया ३.
भूल भुलैया ३
बात करें सबसे पहले भूल भुलैया ३ की जिसकी रिलीज डेट काफी पहले ही एनाउंस हो गई थी. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन फिर से रूह बाबा बनकर धमाल मचाने आ रहे हैं. दूसरे पार्ट में कार्तिक ने 200 करोड़ के साथ एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया था. इस बार फिल्म में माधुरी दीक्षित और विद्या बालन भी आ गई हैं. इस फिल्म की ऑडियंस फैमली टारगेट ज्यादा है. ऐसे में यह फिल्म 300 करोड़ या उससे अधिक का बिजनेस कर सकती है.
यही नहीं डायरेक्टर अनीस बज्मी ने फिल्म की स्टोरी और ज्यादा एंटेरटेनिंग बनाई है. साथ ही स्टार कास्ट के मामले में यह फिल्म और बड़ी हो गई है. स्त्री २ की ब्लॉकबस्टर सक्सेस के बाद यह माना जा रहा है की हॉरर कॉमेडी जॉनर बहुत बड़े रिकॉर्ड बना सकता है. वो भी जब फिल्म का तीसरा पार्ट आ रहा है. फिल्म के कई प्लस पॉइंट हैं जिसमे कॉमेडी जॉनर, शानदार स्टार कास्ट, ब्लॉकबस्टर पहले दोनों पार्ट, फिल्म का एक्साइटमेंट शामिल है.
सिंघम ३
बात करें सिंघम की तो यह भी अजय की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. इस फिल्म के दोनों पार्ट ने काफी धमाल मचाया था. हालांकि दूसरा वाला उतना बड़ा सुपरहिट नहीं था. लेकिन अब तीसरे पार्ट को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए रोहित शेट्टी ने टाइगर श्रॉफ, दीपिका, करीना से लकर कई अन्य एक्टर्स को शामिल कर लिया है. अगर कहानी कमजोर हुई तो यह फिल्म कार्तिक की फिल्म से पिछड़ सकती है.
इस फिल्म में भी कई प्लस पॉइंट हैं जिसमे अजय का स्टारडम, सिंघम का तीसरा पार्ट, कॉप यनिवर्स का नया अंदाज, मेगा स्टार कास्ट, एक्शन शामिल है. हालांकि ऐसा भी कहा जा रहा है की फिल्म पोस्टपोन हो सकती है. लेकिन यह तो बाद में ही पता चल पायेगा,. फ़िलहाल अगर दोनों फिल्म एक साथ रिलीज होती हैं, तो दोनों ही शानदार परफॉर्म करेंगी. लेकिन सिंघम क्योंकि एक्शन फिल्म है तो मेल ऑडियंस ज्यादा होगी.