बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अमितभ बच्चन अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. 81 साल की उम्र में भी वह एक से एक धांसू फिल्म कर रहे हैं. वहीं अब वह केबीसी के नए सीजन के साथ वापसी कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने एक दिलचस्प खुलासा किया और बताया की कैसे 12 th के बाद उन्होंने बीएससी में एडमिशन में लिया था जिसके बाद पहले ही दिन उन्हें बड़ी गलती का एहसास हुआ था.
बीएससी में एडमिशन लेना थी लाइफ की सबसे बड़ी गलती- अमिताभ
अमिताभ बच्चन ने हाल में केबीसी के एक एपिसोड के दौरान अपनी पढ़ाई से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा बताया. उन्होंने शो के दौरान मजेदार अंदाज में कहा- मैंने 12वीं साइंस में पढ़ी थी और अच्छे नंबर से पास किया. इसके बाद मैंने बीएससी (Amitabh Bachchan Percentage In BSC) करने का प्लान किया और जाकर कॉलेज में एडमिशन ले लिया. लेकिन जैसे ही मैं पहले दिन लेक्चर अटेंड करने पंहुचा तो मेरे दिमाग की बत्ती जल गई.
यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan ने जाहिर किया दुःख, बोले- लोगों को मेरे 81 साल की उम्र में काम करने से भी दिक्कत
अमिताभ आगे बताते हैं- मुझे ऐसा लगा मैंने बीएससी में एडमिशन लेकर बहुत बड़ी गलती कर दी. पहले ही क्लास अटेंड करने के बाद ऐसा लगा की जितना मैंने इतने साल में पढ़ा था, वो अब यहाँ आकर एक ही दिन में खतम हो गया. लेकिन फिर किसी तरह से मैंने खुद का हौसला बढ़ाया और अपना कॉलेज पूरा किया. बता दूँ, बहुत ज्यादा नहीं लेकिन इतना डरने के बाद भी मेरे 44 परसेंट आ गए थे. अब अमिताभ का यह मजेदार वायरल है और फैंस दिलचस्प प्रतिक्रिया दे रहे.