बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ 81 साल की उम्र में भी अपना जलवा दिखाते हैं. फिल्मों से लेकर टीवी शो होस्ट करने तक वह छाए रहते हैं. हाल में कल्कि फिल्म में उन्होंने अपने दमदार किरदार से सबको दीवाना बना दिया था. तो वहीं वह केबीसी को भी कई साल से होस्ट कर रहे हैं. इस बार शो के लिए उन्होंने काफी ज्यादा फीस ली है.
केबीसी होस्ट करने के लिए अमिताभ ने पर एपिसोड लिए इतने करोड़?
जाहिर है अमिताभ बच्चन पिछले कई साल से कौन बनेगा करोड़पति शो होस्ट कर रहे हैं. शुरुआत में जब उन्होंने शो होस्ट करना शुरू किया था तो वह पर एपिसोड 10 लाख रुपये लेते थे. वहीं अब 10-12 साल में उन्होंने अपनी फीस बढ़ाकर 5 करोड़ रुपये (Amitabh Bachchan KBC Fees) पर एपिसोड कर दी है. अब वो इस सीजन में 5 करोड़ पर एपिसोड के हिसाब से चार्ज किये हैं.
यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan का दिलचस्प खुलासा, बोले- मैंने 12th के बाद गलती से BSC में एडमिशन ले लिया और फिर..
यानी आप अंदाजा लगा सकते हैं की करीब दो महीने चलने वाले इस शो के लिए अमिताभ ने कितना कमा लिया होगा. उधर फिल्मों की बात करें तो वह फिल्म के लिए भी अच्छी खासी फीस वसूलते हैं. हाल में आई ‘कल्कि’ फिल्म के लिए उन्हें 20 करोड़ रुपये फीस मिली थी. वहीं इससे पहले भी वह 15-18 करोड़ रुपये एक फिल्म का चार्ज करते आये हैं. आने वाले समय में अमिताभ रणबीर कपूर की ‘रामायण फिल्म’ में भी नजर आने वाले हैं.