जब मदद की बात आती है तो सलमान (salman Khan) हर किसी से एक कदम आगे खड़े रहते हैं. जी हां इस बात को एक बार फिर सलमान ने साबित कर दिया और अपने द्वारा किये गए वादे को पूरा करते हुए मजदूरों के पास ट्रक भरकर राशन (Ration For Workers) भिजवा दिया।
जाहिर है इससे पहले सलमान ने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े 25 हजार मजदूरों की आर्थिक मदद के साथ ही भोजन की व्यवस्था करने का फैसला किया था. ऐसे में अब उन्होंने सभी के खाते में पैसे भिजवाने के बाद अब राशन भी भेज दिया है.
सलमान ने पूरा किया अपना कहा वादा
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान यूँ हीं करोड़ों लोगों की पसंद नहीं हैं. जब बात दोस्ती य मदद की आती है तो वह दिल खोलकर मदद करते हैं. देश में जब संकट से गुजर रहा है तो भला वह कैसे पीछे रहते।
उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry Workers) से जुड़े सभी वर्कर्स के खाते में पैसे भेजने का वादा पूरा करने के बाद अब सभी के पास राशन भी भिजवा दिया है. जी हां इस बात की जानकारी बांद्रा ईस्ट एरिया के विधायक जीशान सिद्दीकी (Zeeshan siddiqui) ने ट्वीट कर दी है. जीशान ने लिखा “आपके इस योगदान के लिए सलमान खान आपका शुक्रिया. जब भी किसी को मदद की जरूरत होती है आप हमेशा मदद के लिए एक कदम आगे रहते हैं. यह बात आपने फिर से साबित कर दी.” जीशान सिद्दीकी ने अपने अगले ट्वीट में लिखा: हमें ज्वाइन करने के लिए सलमान खान आपका धन्यवाद. कोरोनावायरस (Coronavirus) से इस जंग में कोई भूखा नहीं सोना चाहिए.” वहीं अब जीशान के इस ट्वीट पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और हर कोई एक बार फिर उनकी प्रशंसा करता नजर आ रहा है.
जाहिर है लॉक डाउन (Lock down) के बाद से डेली वेज वर्कर्स (daily wage workers) और मजदूरों के सामने एक बड़ा संकट खड़ा हो गया था. ऐसे में सलमान खान (salman Khan) इन मजदूरों के लिए मसीहा बनकर सामने आये और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े 25 हजार वर्कर्स की मदद का जिम्मा उठाया और सभी के खाते में पैसे भेज दिया।