मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान इन दिनों अपनी नई फिल्मों की तैयारी में लगे हैं. इसी बीच हाल में एक इंटरव्यू के दौरान आमिर ने पहली बार अपनी दो बड़ी फिल्म फ्लॉप होने को लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने खुलकर यह माना की यह इसलिए फ्लॉप हुई क्योंकि एक्टिंग अच्छी नहीं थी. कहीं न कहीं फिल्म की कहानी पब्लिक से रिलेट नहीं हुई.
आमिर ने पहली बार बताया क्यों फ्लॉप हुई लाल सिंह चड्ढा
जी हां, दो बड़ी फिल्म फ्लॉप होने के बाद से फिल्म प्रोडक्शन पर ज्यादा ध्यान दे रहे आमिर की नई फिल्म दिसंबर में आ रही है. इस फिल्म का नाम है ‘सितारें जमीन पर’जो एक शानदार स्टोरी है. अब इसमें उनका रोल कैसा होने वाला है इसके लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. इसी बीच अब आमिर (Aamir Khan On Big Flops) ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी फिल्मों के फ्लॉप होने पर बड़ी प्रतिक्रिया दी.
#AamirKhan talking about LSC –
"I let the film down. People could not connect with the movie because my performance was weak."
The same happened last year with one major star also. He won't ever acknowledge his performance being horrible.
Maamu 🫡pic.twitter.com/SMgpJTtryl
— Warrior (@RKzWarrior) August 25, 2024
दरअसल आमिर ने ऐक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के साथ पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान बताया की यह फिल्म उनकी खराब एक्टिंग की वजह से फ्लॉप हुई है. आमिर कहते हैं- लाल सिंह में वो कुछ ज्यादा हाई पिच पर चले गए थे, जो जनता को रिलेटेबल नहीं लगी. वहीं ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान के दौरान तो उन्हें लग गया था की फिल्म अच्छी नहीं बन पाई है. हालांकि अब मैंने इन दोनों फिल्मों से काफी कुछ सीखा है और अगली फिल्म ‘सितारे जमीं पर’ के लिए काफी सही काम किया है.