तमिल सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक कमल हासन की फिल्म ‘इंडियन २’ इन दिनों चर्चा में है. बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब यह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आ गई है. हालांकी अभी भी कई थिएटर्स में चल रही है. इस बीच अब फिल्म के प्रोड्यूसर पर मल्टीप्लेक्स एसोशिएशन वाले नाराज हो गए हैं. उन्होने फिल्म मेकर्स को लीगल नोटिस भेज दिया है. आइये बताते हैं क्या है पूरा मामला.
मल्टीप्लेक्स एसोशिएशन ने इंडियन २ फिल्म के मेकर्स को नोटिस क्यों भेजा?
शंकर के डायरेक्शन में बनी सोशल ड्रामा फिल्म ‘इंडियन २’ में कमल हासन ने अपना जलवा दिखाया था. पहले पार्ट के कई साल बाद इसका दूसरा पार्ट आया जिसे भी दर्शकों का काफी प्यार मिला. फिल्म ने तमिलनाडु और अन्य साऊथ रीजन में मिलकर करीब 240 करोड़ का बिजनेस किया. यह अभी भी कुछ थिएटर्स में चल रही है. लेकिन इस बीच अब फिल्म ओटीटी पर आ गई. अब इसी बात से मल्टीप्लेक्स एसोशिएशन वाले नाराज हो गए.
यह भी पढ़ें: Great Indian Kapil Sharma Show 2: फिर से लौट रही कपिल की पूरी टीम, इस बार एंटरटेन्मेंट होगा दोगुना
दरअसल, जब कोई फिल्म रिलीज होती है तो उससे पहले या रिलीज के वक्त ओटीटी वालों से टाइअप हो जाता है. इस दौरान थिएटर्स के साथ डील होती है की एक तय समय के बाद ही फिल्म ओटीटी पर जाएगी. उससे पहले नहीं रिलीज कर सकते, लेकिन अब इंडियन २ इस टाइम से पहले ओटीटी पर आ गए. ऐसा आरोप मल्टीप्लेक्स एसोशिएशन का है जिसके बाद उन्होंने मेकर्स को लीगल नोटिस भेजकर जवाब माँगा है. साथ ही फिल्म की स्ट्रीमिंग रोकने के लिए कहा.