Disney और Reliance की मेगा डील हुई फाइनल, अब Jio सिनेमा और HotStar हुए एक.. बना सबसे बड़ा नेटवर्क

इण्डिया में एंटरटेंटमेंट इंडस्ट्री की सबसे बड़ी डील फाइनल हो गई है. देश की सबसे बड़ी कम्पनी रिलायंस और अमेरिका की डिज्नी के बीच मेगा डील फाइनल हो गई है. इसके साथ ही अब रिलायंस इण्डिया ही नहीं बल्कि एशिया की सबसे बड़ी एंटरटेनमेंट कम्पनी बन गई है. आइये आपको बताते हैं यह डील कितने हजार करोड़ रुपये में फाइनल हुई है.

डिज्नी और रिलायंस के बीच कितने हजार करोड़ में हुई डील?

जी हां, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अब रिलांयस का दबदबा कायम होने वाला है. दरअसल पीछे काफी समय से जो डील लटकी हुई थी वह अब फ़ाइनल हो गई है. यह डील इण्डिया और अमेरिका की दो सबसे बड़ी कंपनियों के बीच हुई है. डिज्नी ने अब अपने इण्डिया एंटरटेनमेंट बिजनेस में करीब 63 परसेंट हिस्सेदार रिलायंस को सेल कर दी है. इस डील और मर्जर (Disney India or Reliance Merger Deal Price) को लेकर सीसीआई जांच और रिव्यू कर रही थी जिसे अब हरी झंडी दे दी गई है.

इस डील के साथ अब जिओ सिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ स्टार के सभी टीवी चैनल और रिलायंस के अंतर्गत आने वाले सभी चैनल मर्ज हो गए हैं. इस डील की प्राइस 70 हजार करोड़ रुपये बताई जा रही है. यह अब तक की सबसे बड़ी डील है जिसके बाद अब पूरे इण्डिया एंटरटेनमेंट बिजनेस में रिलायंस का ही दबदबा होगा. इस मेगा मर्जर के बाद रिलायंस के पास 120 टीवी चैनल हो जाएंगे और दो सबसे बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म शामिल हैं.

Leave a Comment