Jawan In Japan: इण्डिया में सारे रिकॉर्ड तोड़ने के बाद अब जापान में रिलीज होने जा रही शाहरुख़ की फिल्म

शाहरुख़ खान और हिंदी सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी फिल्म ‘जवान’ अब तक लोगों के दिलों दिमाग में है. फिल्म को करीब एक साल हो गए हैं लेकिन इसका भौकाल अब भी जारी है. इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ने के बाद अब यह फिल्म जापान में रिलीज होने जा रही है. शाहरुख़ ने खुद भी इसकी जानकारी दी और बताया की वहां कब रिलीज हो रही.

जापान में कब रिलीज हो रही जवान फिल्म?

साऊथ इंडस्ट्री के सबसे यंग डायरेक्टर एटली ने शाहरुख़ को जवान बनाकर पेश किया. यह लुक और फिल्म ऐसा छाया की बॉक्स ऑफिस पर एक नया इतिहास रचा. फिल्म ने न सिर्फ शाहरुख़ का धमाकेदार कमबैक कराया बल्कि इंडियन सिनेमा में 650 करोड़ के बॉक्स ऑफिस के साथ नया इतिहास रचा. अब यह फिल्म जापान में 29 नवंबर (Jawan Release Date In Japan) को रिलीज होने जा रही है.

यह पहला मौका होगा जब शाहरुख़ की कोई बड़ी फिल्म जापान में रिलीज होने जा रही है. देखना होगा इस फिल्म का जापान में अब कैसा रिस्पॉन्स मिलता है और शाहरुख़ वहां क्या न्य रिकॉर्ड बनाते हैं. साथ ही क्या इण्डिया, अमेरिका और अन्य देशों की तरह जापान के दर्शक और फैंस भी इस फिल्म को बेशुमार प्यार देंगे या नहीं. फिल्म एक साल बाद इस देश में रिलीज हो रही है. इस फिल्म ने ओवरसीज यानी विदेशों में भी करीब 450 करोड़ की कमाई की थी.

Leave a Comment