देश में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए एक बार फिर लॉक डाउन (Lock down 2.0) की अवधि बढ़ा दी गई है. दूसरा लॉक डाउन अब 3 मई तक जारी रहेगा और इसका एलान होने के कुछ समय बाद मुंबई के बांद्रा स्टेशन (Bandra station) पर हजारों की तादाद में मजदूर इकठ्ठा हो गए. बांद्रा रेलवे स्टेशन (Migrant workers at Bandra) पर जो दृश्य देखने को मिला उसने हर किसी को हैरानी में डाल दिया। इसी बीच अब अभिनेत्री ऋचा चड्ढा (Richa chadha) ने भी इसको लेकर एक ट्वीट किया और दुःख जताया है.
जाहिर है हजारों मजदूर जब रेलवे स्टेशन पर इकठ्ठा (Migrants workers) हुए तो सब हैरान रह गए. दरअसल मजदूरों की मांग थी कि, उन्हें वापस उनके घर भिजवाया जाए नहीं तो वह भू’ख से मर जायेंगे।
जिनके सर पर छत होगी वही तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेगा
गौरतलब है कि, लॉक डाउन के बाद से मजदूर वर्ग (Migrant workers) बेतहाशा परेशान है और उनकी समस्या देख हर कोई हैरान है. जाहिर है अलग-अलग शहरों में काम करने वाले मजदूरों के सामने लॉक डाउन के बाद एक बड़ा संकट खड़ा हो गया. ऐसे में वह किसी भी तरह अपने गांव की ओर भागने को व्याकुल दिखे। जिसको लेकर मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर भी हजारों मजदूर इकठ्ठा हो गए और सरकार से उनको वापस भेजे जाने की मांग करने लगे.
इस दृश्य के सामने आने के बाद हर कोई काफी हैरान और परेशान दिखा जिसके बाद हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. इस कड़ी में अभिनेत्री ऋचा चड्ढा (Richa chadha) ने भी ट्वीट कर इसपर प्रतिक्रिया दी है. ऋचा ने लिखा- भीड़ बांद्रा (Bandra) स्टेशन टिकट लेनी आयी थी. ये भूखी, लाचार, अभागी भीड़ है. सामाजिक दूरी एक लक्जरी है, जो केवल वह वहन कर सकता है कि जिसके सिर पर छत है और पेट में खाना है और जिनके खातों में पैसे जमा हैं. जो बिना काम करें, अपनी जिंदगी जी सकते हैं.” ऋचा चड्ढा (Richa Chadha Twitter) अपने ट्वीट के जरिए बांद्रा में इक्ट्ठा हुए मजदूरों का सपोर्ट कर रही हैं.