घर भिजवाए जाने की मांग को लेकर हाल ही में मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन (Bandra railway station) पर हजारों की तादाद में मजदूर इकठ्ठा हो गए. इस दृश्य को देखकर हर कोई हैरान रह गया और अपनी-अपनी प्रतिक्रया दे रहा है. बॉलीवुड स्टार्स से लेकर राजनेता हर कोई इसको देखकर दुःख जाहिर कर रहा है और मजदूरों के प्रति संवेदना जताई है. इस कड़ी में अब तेजस्वी यादव (Tejashwi yadav)ने भी ट्वीट कर इनको सम्मान दिए जाने की बात कही है.
अमीरों की तरह मजदूरों को भी ट्रेन और बसों से घर भिजवाया जाना चाहिए
गौरतलब है कि, लॉक डाउन के बाद से मजदूर वर्ग बेतहाशा परेशान है और उनकी समस्या देख हर कोई हैरान है. अलग-अलग शहरों में काम करने वाले मजदूरों के सामने लॉक डाउन के बाद एक बड़ा संकट खड़ा हो गया. ऐसे में वह किसी भी तरह अपने गांव की ओर भागने को व्याकुल दिख रहे हैं।दिल्ली और नोएडा के बाद जब मुंबई के बांद्रा स्टेशन (Migrant workers on Bandra staion) पर हजारों मजदूर इकठ्ठा हुए तो हर कोई हैरान रह गया.
जाहिर है मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर भी हजारों मजदूर इकठ्ठा हो गए और सरकार से उनको वापस भेजे जाने की मांग करने लगे. इसको लेकर अब तेजस्वी यादव (Tejashwi yadav) ने उनके प्रति संवेदना जताते हुए ट्वीट किया। तेजस्वी ने लिखा- गरीब प्रवासी मज़दूर भी अमीर और संपन्न की तरह सम्मान के पात्र हैं. अगर आप एक वर्ग को एयरलिफ्ट कर सकते हैं तो क्या आप इन गरीब श्रमिकों के लिए रेल/बस परिवहन की व्यवस्था नहीं कर सकते? यह सुनिश्चित करना सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है कि वे गरिमा के साथ और सुरक्षित घर पहुंच सकें.’ वहीं अब तेजस्वी के इस ट्वीट पर भी लोग काफी प्रतिक्रया दे रहे हैं और मजदूरों के दुःख को देखकर संवेदना व्यक्त कर रहे हैं.