पंगा गर्ल कंगना रनौत इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर चर्चा में बनी हैं. लेकिन इस फिल्म की रिलीज से पहले उनपर कई मुसीबत आ पड़ी है. पहले तो सेंसर ने उनकी फिल्म को पा नहीं किया, इसके बाद पंजाब से लेकर हरियाणा और अन्य राज्यों में उनका जमकर विरोध हो रहा है. अब चंडीगढ़ कोर्ट ने कंगना को नोटिस भेजकर जवाब माँगा है.
इमरजेंसी फिल्म को लेकर कोर्ट ने कंगना को भेजा नोटिस
जी हां, लगातार 8 साल से फ्लॉप पर फ्लॉप दे रही कंगना अब राजनीति में उतरने के बाद अपनी पहली फिल्म ला रही हैं. यह फिल्म उन्होंने खुद ही डायरेक्ट की है और खुद ही इसकी प्रोड्यूसर भी हैं. साथ में एक्टिंग तो कर ही रही हैं. लेकिन फिल्म रिलीज ही नहीं हो पा रही है. अब चंडीगढ़ कोर्ट (Chandigarh Court Send Notice to Kangana) ने उनको नोटिस भेजकर जवाब माँगा है.
Kangana Ranaut has been served a notice by a Chandigarh court after a plea sought the registration of an FIR against her, alleging she 'maligned the image of Sikhs' in her movie 'Emergency'.#Emergency #KanganaRanaut pic.twitter.com/sHA7f3jnyf
— Vani Mehrotra (@vani_mehrotra) September 18, 2024
यह नोटिस फिल्म इमरजेंसी को लेकर भेजा गया है. उनपर आरोप है की इस फिल्म के जरिये वो सिखों क छवि को खराब दंग से दिखाने वाली हैं. ऐसे में उनकी फिल्म पर रोक लगाई जाए. आपको बता दें, सिख समाज काफी समय से कंगना की फिल्म को लेकर वरोध कर रहा है. साथ ही सड़क से लेकर अन्य जगह पर प्रदर्शन भी देखने को मिला है. अब देखना होगा कंगना कोर्ट द्वारा भेजे गए नोटिस का क्या जवाब देती हैं.