मंगलवार 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने देश को एक बार फिर सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने लॉक डाउन (Lock down 2.0) की अवधि को 3 मई तक बढ़ाने का एलान करने के साथ ही लोगों से खास बातें साझा की. पीएम मोदी ने देश की जनता से आरोग्य सेतु एप (Aarogya setu App) डाउन लोड करने की अपील की थी जिसके बाद पूरे देश ने उनकी बात को सर आंखों पर रखा. वहीं अब यह एप एक दिन के अंदर ही गूगल प्ले स्टोर पर नंबर वन बन गया है.
फेसबुक, वाट्सएप को पछाड़ नंबर 1 बना आरोग्य सेतु एप
देश की जनता में पीएम मोदी (PM Modi) के लिया कितना सम्मान और आदर है इसका एक और ताजा उदहारण देखने को मिला है. दरअसल कल यानी 14 अप्रैल को पीएम मोदी ने सुबह 10 बजे देश को संबोधित करते हुए अपील की थी. उन्होंने सभी से Aarogya setu एप डाउन लोड करने को कहा था और इस अपील के एक दिन के अंदर ही यह एप सबसे बड़ा एप बन गया है. जी हां गूगल प्ले स्टोर पर Aarogya setu नंबर 1 पर आ गया है और यह साबित करता है कि, देश की जनता पीएम मोदी की बातों को सर आंखों पर रखती है.
गूगल प्ले स्टोर पर आरोग्य सेतु एप ने दुनिया भर के बड़े-बड़े एप यहां तक को फेसबुक और वाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को भी पछाड़ दिया है. अब तक यह एप 10 मिलियन से अधिक डाउन लोड किया जा चुका है और गूगल प्ले स्टोर पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है.
क्या है आरोग्य सेतु ऐप
जिस एप को डाउन लोड करने के लिए पीएम मोदी ने देश की जनता से अपील की थी, वह नंबर 1 (Aarogya setu App No 1) बन गया. ऐसे में हम आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि, आखिर यह एप है क्या? दरअसल कोरोना वायरस संक्रमण से आपको बचाने और अलर्ट रखने के लिए ही केंद्र सरकार ने आरोग्य सेतु ऐप महीने की शुरुआत में लॉन्च किया है. आईटी मंत्रालय के एक अधिकारी का कहना है कि एक बार अगर देश के सभी नागरिक इस ऐप को डाउनलोड कर लेते हैं तो इससे कोरोना वायरस को जल्द खत्म करने में मदद मिलेगी. ये ऐप आपको सेहतमंद रखने में मददगार है. साथ ही अगर आपके आसपास कोई कोरोना वायरस संदिग्ध आए तो आरोग्य सेतु ऐप आपको झट से अलर्ट कर देता है.