63 साल की उम्र में भी अपना जलवा दिखाने वाले अनिल कपूर बड़ी बड़ी फिल्मों से लेकर वेब सीरीज में छाये रहते हैं. अब उनकी एक फिल्म को इंटरनेशनल लेवल पर सराहना मिली है और फिल्म अब सबसे बड़े अवार्ड के लिए नॉमिनेट हुई है. यह फिल्म है ‘नाइट मैनेजर’ जिसमे अनिल कपूर के साथ आदित्य रॉय भी नजर आये थे.
एम्मी अवार्ड में नॉमिनेट होने वाली पहली इंडियन फिल्म बनी ‘नाइट मैनेजर’
जी हां, हॉलीवुड की नाइट मैनेजर पर बेस्ड हिंदी में भी नाइट मैनजर फिल्म बनी थी. यह फिल्म हालांकी डिजिटल प्लेटफोर्म हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी. लेकिन इसका जलवा अब ग्लोवल लेवल पर देखने को मिल रहा है. दरअसल, अनिल और आदित्य स्टारर फिल्म को एमी अवार्ड 2024 के लिए नॉमिनेट किया गया है. सबसे दिलचस्प बात यह है की ड्रामा सीरीज कैटेगरी में एकमात्र यही इंडियन फिल्म है जो नॉमिनेट हुई है.
Cheers indeed 🥂
The Night Manager shining bright at the global stage as the only Indian series Nominee for Best Drama Series at the International Emmys 2024 #TheNightManagerOnHotstar pic.twitter.com/FU5HTS1h4Y— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) September 20, 2024
बात करें फिल्म की तो नाईट मैनेजर (Night Manager Nominate for Emmy Award) 2023 में आई थी जो हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी. इस फ़िल्म को इण्डिया से लेकर विदेश तक काफी पसंद किया गया था. वहीं अब फिल्म का ग्लोबल लेवल पर जलवा छाया है और यह एमी अवार्ड में नॉमिनेट हो गई. फिल्म में अनिल और आदित्य के साथ तिलोटिमा, शोबिता और रवि बहाल समेत कुछ अन्य एक्टर्स नजर आये थे.