एक तरफ जहां दिन रात ड्यूटी पर तैनात होकर मेडिकल स्टाफ (Medical Staff) लोगों की सेवा में लगे हैं. इसी बीच कई शहरों से बेहद हैरान करने वाली खबरें भी समाने आ रही हैं. हाल ही में जम्मू कश्मीर में मेडिकल टीम ( Stone pelting on medical team) पर प’थराव करने की खबर सामने आई थी. इसी बीच अब उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad news) में भी इस तरह की एक घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि, यहां पर जब मेडिकल टीम एक मरीज की जांच के लिए गई तो उन पर प’थराव कर दिया गया.
यही नहीं इस दौरान जब सूचना पाकर पुलिस वहां बचाव करने पहुंची तो उनपर भी पत्थर फेंके गए. वहीं अब इस घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया है और लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
मेडिकल टीम और पुलिस पर लोगों ने किया प’थराव
जी हां जम्मू कश्मीर के बाद अब उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Muradabad) जिले से भी एक बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि, यहां पर जब मेडिकल स्टाफ (medical staff in moradabad) एक पेशंट की जांच के लिए उसको लेने पहुंचे तो उनपर प’त्थर (Stone pelting on Medical staff) बरसाए गए. इस दौरान कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है, साथ ही एम्बुलेंस के ड्राइवर को भी छोटे आई हैं. हालांकि गनीमत यह रही कि, इस दौरान डॉक्टर को चोट नहीं पहुंची है. लेकिन इस घटना से सभी स्टाफ काफी हैरान है और उन्होंने अपनी आपबीती बताते हुए दुःख जताया।
यही नहीं हैरान करने वाली बात यह है कि, जब इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची तो उनपर भी हमला किया गया. इस दौरान पुलिस की गाड़ियों पर भी प’त्थर फेंके गए जिससे गाड़ियों के शीशे टूट गए.