इस साल ईद पर रिलीज हुई बड़ी एक्शन फिल्म ‘बड़े मिया छोटे मिया’ जिसने फ्लॉप होने का एक नया रकोर्ड बनाया, उसको लेकर अब तक तमाम बातें देखने को मिल रही हैं. यह फिल्म अक्षय के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म है. जिसमे प्रोड्यूसर को कई सौ करोड़ का नुकसान हुआ है. अब मेकर्स पर डायरेक्टर ने पैसे न देने का आरोप लगाया है.
अली अब्बास ने प्रोड्यूसर वाशु भगनानी पर लगाया पैसे न देने का आरोप
जी हां. 300 करोड़ के बजट में बनी मेगा एक्शन फिल्म BMCM जो इस साल ईद पर आई. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ से भी कम कमाई की थी. ऐसे में प्रोड्यूसर को 250 करोड़ के करीब भारी नुकसान उठाना पड़ा था. इसके बाद तमाम खबरें सामने आई की प्रोड्यूसर को इस झटके की वजह से मुंबई वाला अपना ऑफिस भी बेचना पड़ा. अब खबर सामने आई की डायरेक्टर अली अब्बास ने आरोप लगाया की उनकी फीस में से 7 करोड़ रुपये अब तक नहीं मिले.
Ali Abbas Zafar Accuses Bhagnani of Failing to Pay ₹7 Crore Fee for Bade Miyan Chote Miyan.#AliAbbasZafar #BMCM #PoojaFilms #VashuBhagnani #AkshayKumar #TigerShroff #BadeMiyanChoteMiyan
— Amit Karn (@amitkarn99) September 22, 2024
रिपोर्ट्स के मुताबिक, डायरेक्टर ने प्रोड्यूसर के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज करा दी है. अब इस खबर के सामने आने के बाद इंडस्ट्री में फिर से हलचल मच गई है. देखना होगा अली के इस आरोप और शिकायत दर्ज कराने के बाद प्रोड्यसूर वाशु की तरफ से क्या प्रतिक्रिया सामने आती है और वो क्या जवाब देंगे.