बड़े मिया छोटे मिया फिल्म के डूबने के बाद से लगातार तमाम हलचल मची है. हाल में डायरेक्टर ने प्रोड्यूसर पर फीस का 7 करोड़ न देने का आरोप लगाया था. तो अब खबर आ रही है की प्रोड्यसूर ने पलटकर उलटा डायरेक्टर पर ही आरोप लगाया है. प्रोड्यसूर्स की तरफ से कहा गया की डायरेक्टर के पैसे न देने का आरोप एकदम गलत है.
वाशु भगनानी ने अली अब्बास के पैसे न देने के आरोप का जवाब दे दिया
जी हां, अक्षय कुमार की सबसे बड़ी फिल्म फिल्म ‘बड़े मिया छोटे मिया’ को लेकर अब विवाद देखने को मिलने लगा है. हाल में डायरेक्टर अली ने आरोप लगया था की उनका 7 करोड़ रुपये प्रोड्यूसर वाशु ने नहीं दिया है. यानी जितनी फ़ीस थी उसमें से यह अमाउंट बचा हुआ है. तो अब इस आरोप और शिकायत दर्ज करने के बाद प्रोड्यसूर की तरफ से बयान सामने आया और उन्होंने उलटा डायरेक्टर अली पर ही जयदा पैसा खर्च करने का आरोप लगाया.
While #AliAbbasZafar revealed his NON PAYMENT for #BadeMiyanChoteMiyan two days back, #VashuBhagnani and #JackkyBhagnani of Pooja Entertainment already filed a Police Complaint against the director for misappropriating SUBSIDY FUNDS during the shoot of the film in Abu Dhabi !!… pic.twitter.com/5ww69qsHx3
— CineHub (@Its_CineHub) September 24, 2024
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वाशु भगनानी और जैकी का कहना है की, फिल्म की शूटिंग के दौरान अली ने बहुत ज्यादा पैसा वेस्ट किया है. यानी शूटिंग में फिजूल खर्ची की और जरुरत से ज्यादा पैसा लगा दिया. अब वो बेकार और निराधार आरोप लगा रहे की उनकी फीस का कुछ पैसा हमारे पास बचा है. बल्कि असल में तो डायरेक्टर ने ही हमारा काफी ज्यादा नुकसना कराया है. साथ ही जो सब्सिडी मिली उसको भी इधर उधर किया है.