किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ को इण्डिया की तरफ से ऑस्कर में भेजे जाने की खबर सामने आते ही सब ख़ुशी जाहिर कर रहे हैं. उधर अब इंडियन रेलवे भी इस बात से काफी खुश है और उनकी मजेदार प्रतिक्रिया अब सोशल मीडिया पर वायरल है. आइये आपको बताते हैं, रेलवे ने फिल्म के ऑस्कर में भेजे जाने पर ख़ुशी जताते हुए क्या कहा है जो वायरल है.
लापता लेडीज ऑस्कर में भेजे जाने पर रेलवे ने जताई ख़ुशी
जी हां, शानदार स्टोरी और बेहद सिम्पल और छोटी फिल्म ‘लापता लेडीज’ का जलवा अब ऑस्कर में देखने को मिलने वाला है. बताया जा रहा है, यह फिल्म इण्डिया की तरफ से ऑस्कर के लिए ऑफिशियल एंट्री में सेलेक्ट कर ली गई है. इस बात से किरण राव गजब खुश हैं. तो वहीं इंडस्ट्री के लोग भी किरण को बधाई दे रहे. उधर अब इस फिल्म के ऑस्कर में भेजे जाने से इंडियन रेलवे ने भी ख़ुशी जताई.
O sajni re… Bahut bahut badhai! Indian Railways is proud to be a part of such a wholesome movie. #Oscars2025 #LaapataaLadies pic.twitter.com/8zyFBl0M5j
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) September 24, 2024
रेलवे ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- ओ सजनी रे.. बधाई हो.. इस शानदार फिल्म का हिस्सा बनने पर रेलवे गर्व महसूस करता है. फिर क्या था इस पोस्ट के सामने आते ही यह पूरे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है और लोग भी अपनी मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें, इस फिल्म ने थिएटर से लेकर ओटीटी तक सबका दिल जीता था. वहीं अब यह ऑस्कर में भेजे जा रही है और देखना होगा की क्या यह एक नया इतिहास रचेगी.