देश में कोरोना के प्रभाव को बढ़ता देख भारत सरकार ने लॉक डाउन की अवधि बढ़ा दी है. इसी बीच अलग-अलग शहरों ने प्रवासी मजदूरों (Migrant workers in Delhi) की परेशानी भी देखने को मिल रही है. इन सब के बीच अब दिल्ली से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां प्रवासी मजदूर (Migrant workers) लॉक डाउन की वजह से फंसे हैं और इसी बीच उन लोगों ने अपना जीवन यापन करने के लिए सब्जी और फल बेच रहे हैं.
जीवन यापन करने के लिए सब्जी और फल बेच रहे प्रवासी मजदूर
जी हां लॉक डाउन के बाद से प्रवासी मजदूरों (Migrant workers) को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. लेकिन इन सब के बीच लगातार फिल्म स्टार्स और प्रशासन इनकी मदद कर रहा है. फिर भी अभी कई शहरों में मजदूरों के सामने भोजन की व्यवस्था करने और जीवन यापन करने की समस्या देखने को मिल रही है. ऐसे में अब राजधानी दिल्ली से एक मामला सामने आया है जहां पर रह रहे कुछ प्रवासी मजदूरों ने अपना जीवन यापन करने के लिए इलाके में सब्जी और फल बेचना शुरू कर दिया है.
दिल्ली के जनकपुरी में रहने वाले प्रवासी मजदूर का कहना है कि, वह बसों में भुट्टे बेचने का काम करता था. लेकिन अब लॉक डाउन के बाद से सब बंद है, ऐसे में अब वह अपना जीवन यापन करने के लिए सब्जी बेच रहा है. वहीं कई अन्य मजदूर भी हैं जो सब्जी व फल बेचकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं.