Big Boss 18: शो में इस बार एक भाजपा नेता की भी एंट्री हो गई, नाम सुनकर आप कहेंगे- वाह गजब

बिग बॉस सीजन 18 बहुत एंटेरटेनिंग और कंट्रोवर्सियल होने वाला है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा क्योंकि इसमें टीवी एक्टर्स के साथ ही भाजपा नेता और एक स्वामी की भी एंट्री हो गई है. अब शो मेकर्स इनके बीच कुछ न कुछ ऐसा टास्क देंगे जिसके बाद कंटेस्टेंट्स के बीच बहस और तीखी नोकझोंक देखने को मिल सकती है.

बिग बॉस में किस भाजपा नेता की एंट्री हो गई?

जी हां, बिग बॉस के नए सीजन की एनाउंसमेंट हो गई है. सन्डे को ग्रैंड प्रीमियर के साथ सभी कंटेस्टेंट्स का इंट्रोडक्शन कराया गया है. कई टीवी एक्टर्स और सेलिब्रिटी के बीच एक स्वामी अनिरुद्धाचार्य और एक भाजपा नेता तजिंदर बग्गा भी शो में शामिल हुए हैं. बग्गा (Tajinder Bagga In Big Boss 18) दिल्ली भाजपा टीम के नेता हैं जो अक्सर सोशल मीडिया पर अपने विवादित पोस्ट से हलचल मचाने के लिए जाने जाते हैं.

बग्गा को देखते ही फैंस और सोशल मीडया पर लोगों ने आलोचना शुरू कर दी है. लोग कह रहे- जो नेता हमेशा बॉलीवुड और सलमान की आलोचना करता था. वही अब उनके सामने जाकर यस सर यस सर करेगा.. कभी सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को उल्टा पुल्टा कहने वाले अब सलमान की डांट सुनेंगे. इन सब कंटस्टेंट के आने से इस बार वो भी शो देखेंगे जो बिग बॉस के फैन नहीं हैं.

Leave a Comment