74 साल की उम्र में आज भी अपने स्टारडम से सबको दीवाना बना देने वाले थलाइवा रजनीकांत की नई फिल्म वेटायन रिलीज हो गई है. साऊथ के फैंस में तो फिल्म का गजब केज है. लेकिन नार्थ इण्डिया यानी हिंदी भासी लोगों को यह फिल्म मल्टिपलक्स में देखने को नहीं मिल पाएगी. आइये बताते हैं क्या है इसकी वजह और फिल्म की एडवांस बुकिंग कितनी रही.
रजनीकांत और अमिताभ वाली फिल्म नार्थ इण्डिया के मल्टीप्लेक्स में क्यों रिलीज नहीं हुई?
थलाइवा रजनीकांत की एक नई फिल्म इन दिनों चर्चा में है. एक तरफ तो उनकी Coolie फिल्म देखने के लिए लोग बेताब हैं. तो इधर उनकी अमिताभ के साथ Vettaiyan रिलीज हो गई है. यह मौका काफी साल बाद देखने को मिला है जब रजनीकांत और अमिताभ एक साथ आये हैं. लेकिन नार्थ इण्डिया के फैंस को यह फिल्म मल्टीप्लेक्स में देखने को ही नहीं मिल रही है.
यह भी पढ़ें: पहली बार Rajnikant के साथ नजर आएंगे Aamir Khan, साऊथ सुपरस्टार की इस एक्शन फिल्म में करेंगे कैमियो
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म को पीवीआर, आइनॉक्स और सिनेमापोलिस में रिलीज ही नहीं किया जा रहा है. यानी फिल्म को फैंस यहाँ पर नहीं देख पाएंगे. कुछ सिंगलस्क्रीन में भले ही फिल्म देखने को मिल जाए. लेकिन हिंदी बेल्ट में फिल्म का डिस्ट्रीब्यूशन नहीं हुआ है. यानी यहाँ के फैंस के हाथ निराशा लगेगी और वो यह फिल्म नहीं देख पाएंगे. बता दें, फिल्म का साऊथ में गजब क्रेज है जो एडवांस बुकिंग करीब 35 करोड़ की बताई जा रही.