देश के सबसे बड़े और महान उद्योपति सर रतन टाटा ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनके गुजर जाने से पूरा देश और दुनिया के लोग उदास और दुखी हैं. बिजनेसमैन से लेकर नेता, फिल्म स्टार्स से लेकर क्रिकेटर हर कोई दुखी है. इसी बीच लेजेंड्री एक्टर धर्मेंद्र ने दुःख जताते हुए एक भावुक बात कही.
धर्मेंद्र बोले- सर आप भारत के रतन थे हैं और हमेशा रहेंगे
जी हां, 86 साल की उम्र में देश को अलविदा कहकर सबको दुखी और भावुक कर गए सर रतन टाटा के गुजर जाने से सब गम में हैं. वो एक बिजनेसमैन ही नहीं देश के सबसे महान व्यक्ति थे और हमेशा गरीबों और वंचितों की मदद के लये जाने जाते थे. वो अपनी कमाई का आधे से ज्यादा हिस्सा दान कर देते थे. वह देश के एक मात्र ऐसे उद्गोगपति थे जो हर किसी के दिल में बस्ते हैं. धर्मेंद्र ने कहा- आपसे मिलने की मेरी हसरत पूरी न हो पाई. आप एक देश के वो राजा थे जो हर दिल में बस्ते हैं.
"आप वास्तव में भारत के रतन थे और हमेशा रहें.."
◆ एक्टर धर्मेंद्र ने रतन टाटा के निधन पर जताया शोक#RatanTata | #EndOfAnEra | The Titan | The Icon | Industrialist | #RatanTataSir pic.twitter.com/I73U7jkqUW
— News24 (@news24tvchannel) October 10, 2024
यही वजह है अब पूरा देश उनके गुजर जाने पर गमगीन हो गया है. लगातार फिल्म स्टार, सेलिब्रिटी और क्रिकेटर सब दुःख जता रहे. वहीं धर्मेंद्र ने दिल छू लेने वाली बात कही और उन्हें देश का असली रतन बताया. धर्मेंद्र कहते हैं- रतन सर आप देश के रतन थे और हमेशा रहेंगे. तो उधर मुंबई के NMAC में उनके अंतिम दर्शन को लाखों लोग उमड़ रहे हैं.