पंजाबी सुपरस्टार और ग्लोबल लेवल पर धूम मचा रहे दिलजीत दोसांझ अब इण्डिया में शो करने वाले हैं. उनका शो कई शहरों में होने जा रहा है और इसको लेकर गजब का क्रेज है. फैंस इस कंसर्ट की टिकट पाने के लिए बेताब हैं. ऐसे में इस क्रेज का फायदा उठाकर एक इवेंट मैनेजर ने पब्लिक के साथ खेल कर दिया और फेक टिकट बेच डाली.
दिल्ली के एक व्यक्ति ने लोगों के साथ कर दिया खेल, बेच डाले कई लाख के फर्जी टिकट
जी हां, ओक्टुबर में दिल्ली में दो जगह पर ग्लोबल स्टार दिलजीत का म्यूजिक कंसर्ट होने वाला है. इस कंसर्ट को अटेंड करने के लिए कई हजार लोगों में बेताबी है. लेकिन शो की टिकट खुलते ही सब सेल हो गई. कई फैंस को टिकट नहीं मिल पाया, इस मौके का फायदा उठाकर एक व्यक्ति ने खेल कर दिया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली में एक व्यक्ति जो खुद को एक इवेंट मैनेजर बताता है उसने करीब 5 लाख रुपये के फर्जी टिकट सेल कर दिए. यह लड़का एक बीटेक स्टूडेंट बताया जा रहा है जिसने खुद को इवेंट मैनेजर बताकर लोगों को चपत लगा दी. अब पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया है.
🚨: A 29-year-old https://t.co/uCKB20hRkd dropout, Kaushik Raj, has been arrested for allegedly duping several individuals by selling fake tickets for an upcoming Diljit Dosanjh concert in Delhi.
The accused sold 69 tickets worth Rs 4.76 lakh to a resident of Neb Sarai, who was… pic.twitter.com/5qEhG1hrhh
— truth. (@thetruthin) October 16, 2024
बताया जा रहा है इस व्यक्ति ने दिलजीत के कंसर्ट के फेक टिकट बनाकर कई लोगों को सेल कर दिए. जब कुछ लोगों को टिकट फेक लगे तो उन्होंने पुलिस में कम्प्लेन की जिसके बाद यह पूरा मामला सामने आया. जाहिर है दिलजीत के शो के टिकट्स सिर्फ ऑनलाइन सेल हुए हैं. इनकी कीमत 1500 से स्टार्ट होकर 20 हजार तक थी. लेकिन यह कुछ ही मिनट में सेल हो गई. जिसके बाद लोग अलग अलग जगह से टिकट खरीदने का जुगाड़ देखने लगे और इसी में फंस गए.