ररर से राजामौली के साथ धूम मचा चुके साऊथ स्टार राम चरण की अगली सोलो फिल्म ‘गेमचेंजर’ इन दिनों काफी चर्चा में है. इस फिल्म की रिलीज कई बार पोस्टपोन हो जा रही है, लेकिन इसका क्रेज अलग लेवल पर है. इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं की फिल्म की रिलीज से कई महीने पहले ही फिल्म के राइट्स से प्रोड्सूर को 200 करोड़ के करीब इनकम हो गई है.
राम चरण की फिल्म के राइट्स अमेजन प्राइम ने कितने करोड़ में ख़रीदे जो रिकॉर्ड बन गया?
जाहिर है ओटीटी प्लेटफॉर्म के आ जाने से फिल्म मेकर्स को काफी ज्यादा फायदा होने लगा है. एक तरफ फिल्म के थिएट्रिकल राइट्स, म्यूजिक और टीवी राइट्स करोड़ों में सेल होते हैं. तो उधर बड़े बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म भी कई करोड़ फीस देकर राइट्स खरीदते हैं. अब राम चरण की फिल्म को भी अमेजन प्राइम ने 110 करोड़ रुपये देकर राइट्स ख़रीदे हैं. दिलचस्प बात यह है की यह सिर्फ साऊथ लेंगुएज के हैं.
#GameChanger – OTT Rights "110 Cr" Sold Out
Hindi Rights For 50 CrTotal = 160 Cr
OTT – Amazon Prime Video 📸
Where #Shankar Previous Film #Indian2 OTT Rights Sold For Approx 100-120Cr "Netflix" pic.twitter.com/xy6jju3FAp
— Movie Tamil (@MovieTamil4) October 17, 2024
ख़बरों की माने तो, गेम चेंजर के हिंदी राइट्स के लिए कम्पनी ने 50 करोड़ रुपये फीस दी है. यानि सभी लैंगुएज के राइट्स मिलाकर 160 करोड़ (Game Changer OTT Price) का प्रॉफिट हुआ है जो बड़ा रिकॉर्ड है. इससे पहले जूनियर एनटीआर की फिल्म के राइट्स 120 करोड़ में सेल हुए थे. वहीं अन्य साऊथ फिल्म के राइट भी बस 100- 150 करोड़ में सेल हुए हैं. बात करें फिल्म की तो यह 10 जनवरी 2025 को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी.