करण जोहर की फिल्म प्रोडक्शन कम्पनी ‘धर्मा प्रोडक्शन’ को आखिरकार खरीद लिया गया है. जो ख़बरें पिछले कुछ समय से लगातार चल रही थीं, वो अब सही साबित हुई. दरअसल, करण को कम्पनी में अब 50% शेयर वैक्सीन बनाने वाले बिजनेसमैन ने खरीद लिए हैं. आइये आपको बताते हैं कितने करोड़ में यह डील हुई है.
वैक्सीन बनाने वाले बड़े बिजनेसमैन ने करण की कम्पनी में ख़रीदे 50% शेयर
जो चर्चाएं पिछले कुछ दिन से चल रही थी वो अब ऑफिशियल खबर में बदल गई है. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, करण जोहर की फिल्म प्रोडक्शन कम्पनी ‘धर्मा प्रोडक्शन’ का आधा स्टेक अब देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन में से एक अदर पूना वाला ने खरीद लिया है. बताया जा रहा की अदर ने कम्पनी के 50% स्टेक 1 हजार करोड़ रुपये देकर खरीद लिए हैं.
#AdarPoonawalla is acquiring a 50% stake in #KaranJohar's #DharmaProduction and #DharmaticEntertainment for Rs 1,000 crore, valuing the company at Rs 2000 crore, according to a report
More details https://t.co/RMEF3BVpkm pic.twitter.com/3mKytNg2b6
— The Times Of India (@timesofindia) October 21, 2024
आदर पूना वाला हो वो इंसान हैं जिन्होने सीरम इंस्टीट्यूट के जरिये कोरोना की वैक्सीन बनाई थी. अब वो करण की कम्पनी में स्टेक खरीदने के बाद एक प्रोड्यूसर भी बन गए हैं. देखना होगा उनके कम्पनी में शामिल होने के बाद अब फिल्मों में किस तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे. साथ ही आगे चलकर करण क्या नई रणनीति बनाते हैं. तो उधर इस खबर के सामने आने के बाद जनता की जमकर प्रतिक्रिया आ रही है.