फिल्म में Stree शब्द यूज करने के लिए माफ़ी मांगने की डिमांड पर डायरेक्टर, बोले- यह कौन सा कॉपीराइट है

ड्रीम गर्ल के बाद अब विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म से जलवा दिखाने आये राज इस बार बहुत कमाल नहीं दखा पाए हैं. तो उधर उनपर फिल्म में स्त्री शब्द इस्तेमाल करने के लिए आलोचना और लीगल नोटिस का भी सामना करना पड़ा. लेकिन अब पब्लिकली माफ़ी मांगने की बात पर उन्होंने पलटकर जवाब दिया है.

विक्की विद्या फिल्म में स्त्री शब्द यूज करने पर डायरेक्टर ने दिया करारा जवाब

हाल में रिलीज हुई राज शान्द्लीय के डायरेक्शन में बनी ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. स्त्री २ से धूम मचाने वाले राजकुमार इस फिल्म से कुछ धमाल नहीं मचा पाए. तो इधर फिल्म में कुछ जगह स्त्री शब्द यूज करने पर स्त्री २ फिल्म के मेकर्स ने डायरेक्टर को नोटिस भेजा था. बात यही तक नहीं रुकी, इसके बाद लोग डायरेक्टर से पब्लिकली माफ़ी मांगने को कहने लगे.

अब हाल में इस डिमांड पर डायरेक्टर राज ने चुप्पी तोड़ी और कहा- किस बात की माफ़ी. क्या किसी लड़की या महिला को स्त्री कहना कॉपीराइट होता है. यह किस बात का कॉपीराइट है. हम किसी महिला को स्त्री ही तो कहते हैं, जैसे आदमी को पुरुष,. तो इसमें कौन सी गलत बात है. इस बात के लिए माफ़ी नहीं बनती. हालांकि पहले राज ने नोटिस मिलने पर माफीनामा जारी कर गलती की बात कही थी.

Leave a Comment